• img-fluid

    Instagram Reels से होने वाली कमाई पर चली कैंची, कंपनी ने पेमेंट में की कटौती

  • April 08, 2022


    मुंबई: TikTok बंद होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाने का चलन एकाएक बहुत बढ़ गया. यूजर्स इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के रील फीचर्स का खूब आनंद उठा रहे हैं और जमकर कमाई भी कर रहे हैं. रील्स से कमाई करने वालों के लिए झटका देने वाली खबर है कि इंस्टाग्राम ने रील्स पर दिए जाने वाले पेमेंट में कटौती की है.

    Financial Times के मुताबिक, रिल्स से कमाई करने वाले कुछ क्रिएटर्स ने कहा है कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील्स के जरिए पेमेंट के व्यूज और मानदंडों का काफी बढ़ा दिया है. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, एक क्रिएटर को 58 मिलियन व्यूज पर 35,000 डॉलर का भुगतान किया गया था, लेकिन अब इतने ही भुगतान के लिए इंस्टाग्राम उससे 359 मिलियन व्यूज की मांग कर रहा है.

    हालांकि इस बारे में इंस्टाग्राम की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों ही रील्स के पेमेंट को लेकर रिव्यू कर रहे हैं. उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी कहना है कि वे अपने भुगतान मॉड्युल में सुधार कर रहे हैं ताकि उनके प्लेटफॉर्म पर यूनिक और सबसे अच्छे रील्स को ही रिवॉर्ड दिया जा सके.


    इंस्टाग्राम रील्स
    इंस्टाग्राम या फेसबुक पर दिखाई जाने वाली रील्स बिल्कुल टिकटॉक (TikTok) की तरह होती हैं. टिकटॉक के बैन होने के बाद इन प्लेटफॉर्म्स पर रील्स का चलन बढ़ा है. रील्स के माध्यम से आप छोटे-छोटे वीडियो बनाकर पेज पर अपलोड करते हैं. ये वीडियो 15 सेकेंड तक के होते हैं. इन रिल्स पर व्यू के हिसाब से पैसे भी मिलते हैं. तमाम ऐसे लोग हैं जो रिल्स बनाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

    इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शुरूआत 2019 में हुई थी. इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए. इसके अलावा फेसबुक मोनेटाइजेशन के बाद ही इंस्टाग्राम रील्स से आप कमाई कर सकते हैं.

    कैसे बनाएं रिल्स
    इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए. अकाउंट को लॉग-इन करने के बाद प्रोफाइल में सबसे ऊपर मैन मैन्यू (main menu) के पास प्लस के निशान [+] पर क्लिक करें. प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद रील्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब आपको अपनी पसंद का म्यूजिक सेलेक्ट करना है. म्यूजिक के अनुसार अपना वीडियो शूट करके उसे अपलोड कर दें.

    Share:

    राहुल गांधी ने शरद यादव से की मुलाकात, शरद ने कहा 'राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए'

    Fri Apr 8 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष (Former President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हुए वरिष्ठ नेता शरद यादव (Sharad Yadav) से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की (Meets) । शरद ने कहा (Sharad said) ‘राहुल (Rahul) को कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनाया जाना चाहिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved