img-fluid

Akshay Kumar की ‘ओह माय गॉड-2’ के 20 सीन्स पर चली कैंची

July 27, 2023

मुंबई (Mumbai)। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ (Oh My God-2) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है। फिल्म के टीजर में दिखाए गए कुछ सीन्स पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड काफी सावधानी से कदम उठा रहा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की रिवाइजिंग टीम ने फिल्म देखी। स्क्रीनिंग के मौके पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी खुद मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने 20 कट्स की सिफारिश की है और उन्हें एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया है। किसी फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने का मतलब है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे थिएटर में जाकर फिल्म नहीं देख सकते।



ऐसे में अक्षय कुमार और ‘ओह माय गॉड-2’ के निर्माताओं के बीच तनाव बढ़ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में अभी तक मेकर्स को ”कारण बताओ” नोटिस नहीं भेजा गया है। सीबीएफसी कार्यकारी समिति ने फिल्म देखने के बाद रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। रिलीज में बहुत कम दिन बचे हैं, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट पर आखिरी फैसला अक्षय कुमार द्वारा लिए जाने की संभावना है, लेकिन फिलहाल वह देश से बाहर हैं।

पहले यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स जियो सिनेमाज से बातचीत कर रहे थे। शायद डील 90 करोड़ में होने वाली थी, लेकिन फिर अचानक फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला लिया गया। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

 

Share:

Kiara Advani को रैंप वॉक करते देख सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां ने दिया फ्लाइंग किस

Thu Jul 27 , 2023
मुंबई (Mumbai) फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (‘The Story of True Love) की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने इसी साल फरवरी में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) से शादी की थी। उसके बाद कियारा अक्सर अपनी सास के साथ घूमती नजर आती हैं। फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved