img-fluid

भोपाल: शिशु की गर्भनाल में छोड़ी कैंची, 3 नर्सों को किया निलंबित, मानव अधिकार आयोग ने भी मांगा संज्ञान

February 02, 2022

भोपाल। दमोह जिले (Damoh district) के हटा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे नवजात के साथ लापरवाही की गई। दरअसल, यह मामला दमोह जिले के हटा के सिविल अस्पताल (civil hospital) का है जहा अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) ने प्रसूता और नवजात के साथ लापरवाही की थी। प्रसव के बाद स्टाफ ने शिशु की गर्भनाल (baby umbilical cord) को काटने के बाद कैंची को उसके गर्भनाल में ही छोड़ दिया था और बच्चे को कपड़े में लपेटकर परिजनों को सौंप दिया था।


बच्चे को सौंपने के बाद परिजन बच्चे को घर लेकर आ गए थे। इसी दौरान जब बच्चा बार-बार रो रहा था तो परिजनों ने उसका कपड़ा हटाकर देखा, तब उन्हें अस्पताल प्रबंधन (hospital management) की लापरवाही की जानकारी हुई, जिसके बाद शिकायत करने पर अस्पताल ने परिजनों को वापस बुलाकर बच्चे के गर्भनाल से कैंची निकाली थी। सिविल अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी के दौरान मौजूद तीन नर्सों को निलंबित (Suspended) भी किया है। वहीं नवजात के पिता ने मामले की शिकायत एसडीएम (SDM) से भी की है।

नवजात के साथ हुई लापरवाही के मामले पर मानव अधिकार आयोग (Human Rights Commission) ने संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन (Narendra Kumar Jain) ने दमोह जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Health officer), और सिविल अस्पताल के प्रभारी अधिकारी से तीन सप्ताह के भीतर मामले की जांच कर जवाब पेश करने के लिए कहा है।

Share:

पक्षी-गणना में मिले प्रवासी पक्षियों सहित 207 प्रजाति के पक्षी

Wed Feb 2 , 2022
भोपाल। पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग (Environment Minister Hardeep Singh Dung) ने विश्व वेटलैंड दिवस (world wetland day) 2 फरवरी को मध्यप्रदेश की रामसर साइट भोज वेटलैंड में पिछले 45 दिनों से चल रही पक्षी-गणना का समापन किया। राज्य वेटलैंड भोपाल बर्डस्, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, राज्य वेटलैंड प्राधिकरण (Wetland Authority) और वीएनएस नेचर सेवियर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved