इंदौर। हाल ही में संपन्न हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections) के नतीजे हम सबके सामने आ चुके हैं। गुजरात (Gujarat)में एक बार फिर भाजपा ने जहां रिकार्ड मतों (record votes) से विजयी हासिल की तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि हिमाचल प्रदेश (HP) में कांग्रेस ने जीत हासिल की लेकिन बहुत कम अंतर से। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग भी होने लगी है।
इस दौरान इंदौर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुजरात की जीत पर प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज भी कसा। सिंधिया ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई, जिसके बाद अब कांग्रेस अपना वजूद ढूंढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने सभी प्रतिद्वंदियों को धूल चटाते हुए रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है। पार्टी ने 156 सीटों पर परचम लहराया है। बीजेपी ने जीत के साथ ही प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जीत-हार का अंतर महज एक फीसदी रहा। इससे पहले के चुनावों में जीत-हार का अंतर छह से सात फीसदी का होता था इससे जाहिर होता है कि बीजेपी को किस कदर हिमाचल के लोग पसंद कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved