img-fluid

सिंधिया के बेटे ने गरीब के घर में रोटी खाई

April 22, 2024


झोपड़ी में घुसकर मां प्रियदर्शिनी ने बनाई रोटी… पूछा- पास हुई कि फेल

गुना। लोकतंत्र (Democracy) का यही रंग है कि राजा (King) भी रंक (pauper) नजर आने लगे… गरीबों के बीच रोटियां (breads) खाने लगे। अगड़ों-पिछड़ों का भेद मिटाने लगे… ऐसा ही नजारा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के चुनाव (Election) क्षेत्र में नजर आ रहा है।


गुना से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जहां लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं उनके पुत्र आर्यमन कल प्रचार के दौरान एक घर में चले गए और वहां पर खाना खाया। हालांकि आर्यमन जूते पहनकर ही खाना खाते हुए नजर आए। वहीं अपने पति का प्रचार कर रही सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी कल पिचौर विधानसभा क्षेत्र के कालीपहाड़ी गांव में प्रचार के दौरान एक झोपड़ी में गईं और वहां दो महिलाओं को रोटी बनाते हुए देखा तो खुद रोटी बनाने लगीं और बाद में महिलाओं से पूछा कि बताइए मैं पास हूं या फेल।

शिवराज पुत्र कार्तिकेय ने कहा…मैं पिता का नहीं पार्टी का प्रचार करता हूं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय ने विदिशा में कहा कि मैं अपने पिता का नहीं बल्कि भाजपा की विचारधारा का प्रचार कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा ही देश को आगे ले जाएगी। कांग्रेस के संबंध में काार्तिकेय ने कहा कि कांग्रेस पहले अपना नेतृत्व तलाशे, विचारधारा बनाए। न तो पार्टी में विचारधारा है और न ही नीति बची है।

Share:

अब ‘बगावत’ में मूड में गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने उठाए प्रत्याशी चयन पर सवाल

Mon Apr 22 , 2024
भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में 7 मई को ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) की सभी सीटों पर मतदान होना है। इस क्षेत्र में जैसे-जैसे प्रचार तेजी पकड़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के सुर तीखे होने लगे हैं। दो दिन पहले पूर्व मंत्री रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) के भाजपा (BJP) में शामिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved