• img-fluid

    चुनाव प्रचार में सिंधिया के बेटे आर्यमन ने चंदेरी साड़ी को सराहा, समोसे तले, चाय का लिया जायका

  • April 08, 2024
    अशोकनगर (Ashoknagar)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचंड जीत की आस लेकर अपने तीन दिवसीय प्रचार दौरे के समय शनिवार की रात चंदेरी के किला कोठी स्थित होटल में रुके आर्यमन सिंधिया (Aryaman Scindia) ने रविवार की सुबह कार्यकर्ताओं में अपनेपन का अहसास कराते हुए पूरी गर्म जोशी एवं आत्मीयता के साथ मुलाकात की।
    अपने प्रचार कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने सर्वप्रथम मां जागेश्वरी शक्तिपीठ के दरबार में माथा टेककर प्रचार की शुरुआत की जहां उन्होंने बताया कि हमारे पिता महाराज के माध्यम से हमारी लोकसभा गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समुचित व्यवस्था की जाएगी एयरपोर्ट, स्टेडियम, इंडस्ट्रीज, मेडिकल कॉलेज, गहन चिकित्सा यूनिट को स्थापित करना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी खास तौर से चंदेरी के ऐतिहासिक, पर्यटन एवं साड़ी को विश्व विरासत पटल पर अपनी एक पहचान दिलाने में भी पुरजोर प्रयास किया जाएगा ताकि चंदेरी विश्व मानचित्र, विरासत पटल पर अपनी एक पहचान बना सके।

    आर्यमन सिंधिया का नगर में प्रचार कार्यक्रम के दौरान दिल्ली दरवाजे चौराहे पर एक विशाल जन समूह ने आत्मीयता से भव्य स्वागत किया।

    समोसे तले, चाय का लिया जायका

    प्रचार कार्यक्रम के दौरान आर्यमन सिंधिया दिल्ली दरवाजा मुख्य चौराहे पर रुके वहां उन्होंने चाय नाश्ते की दुकान पर स्वयं अपने हाथों से समोसे एवं चाय बनाकर चाय एवं समोसे का आनंद लिया। दिल्ली दरवाजा स्थित दुकानदारों से जो मिलने का सिलसिला युवराज ने जारी किया वह कई घंटो तक चलता रहा उन्होंनेप्रत्येक दुकानदार के पास जाकर अपने अंदाज में गरीब और अमीर का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी चंदेरी साड़ी की प्रसिद्धि के चलते उन्होंने बांके बिहारी हैंडलूम एवं लालमणि हैंडलूम चंदेरी साड़ी की दो दुकानों पर जाकर अपनी मां प्रियदर्शनीराजे सिंधिया से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर अपनी पुरानी परंपरागत साड़ी के बारे में चर्चा की तथा लालमणि हैंडलूम पर कमल की आकृति वाली चंदेरी साड़ी की खूबसूरत डिजाइन को खूब सराहा ।

    आर्यमन सिंधिया का मिलने का जो भाव था वह जनता को भावविभोरकर गया और वे पूरी आत्मीयता तन्मयता से महिलाओं, पुरुषों एवम बच्चों से मिले दिल्ली दरवाजा चौराहे पर आम लोगों से मिलते समय रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं ने आर्यमन सिंधिया के सर पर हाथ रखकर उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद भी प्रदान किया।

    Share:

    मतदाता के लिए काका और काकी को मिल रही राज्य स्तर पर सराहना

    Mon Apr 8 , 2024
    इंदौर (Indore)। लोकसभा निर्वाचन (lok sabha election) के मद्देनजर इंदौर संभाग में मतदान के प्रतिशत में वृद्धि के लिए स्वीप अभियान (sweep campaign) के तहत मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास चल रहे है। इसी के तहत संभाग के जिलों में अनेक नवाचार भी किये जा रहे हैं। संभागायुक्त दीपक सिंह द्वारा स्वीप अभियान की गतिविधियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved