आर्यमन सिंधिया का नगर में प्रचार कार्यक्रम के दौरान दिल्ली दरवाजे चौराहे पर एक विशाल जन समूह ने आत्मीयता से भव्य स्वागत किया।
समोसे तले, चाय का लिया जायका
प्रचार कार्यक्रम के दौरान आर्यमन सिंधिया दिल्ली दरवाजा मुख्य चौराहे पर रुके वहां उन्होंने चाय नाश्ते की दुकान पर स्वयं अपने हाथों से समोसे एवं चाय बनाकर चाय एवं समोसे का आनंद लिया। दिल्ली दरवाजा स्थित दुकानदारों से जो मिलने का सिलसिला युवराज ने जारी किया वह कई घंटो तक चलता रहा उन्होंनेप्रत्येक दुकानदार के पास जाकर अपने अंदाज में गरीब और अमीर का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी चंदेरी साड़ी की प्रसिद्धि के चलते उन्होंने बांके बिहारी हैंडलूम एवं लालमणि हैंडलूम चंदेरी साड़ी की दो दुकानों पर जाकर अपनी मां प्रियदर्शनीराजे सिंधिया से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर अपनी पुरानी परंपरागत साड़ी के बारे में चर्चा की तथा लालमणि हैंडलूम पर कमल की आकृति वाली चंदेरी साड़ी की खूबसूरत डिजाइन को खूब सराहा ।
आर्यमन सिंधिया का मिलने का जो भाव था वह जनता को भावविभोरकर गया और वे पूरी आत्मीयता तन्मयता से महिलाओं, पुरुषों एवम बच्चों से मिले दिल्ली दरवाजा चौराहे पर आम लोगों से मिलते समय रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं ने आर्यमन सिंधिया के सर पर हाथ रखकर उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद भी प्रदान किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved