• img-fluid

    सिंधिया की राज्यसभा सीट रिक्त घोषित, जल्द होगा उपचुनाव

  • June 11, 2024

    भोपाल: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न (Lok Sabha elections concluded) हो चुके हैं. इसी के साथ मोदी 3.0 कैबिनेट का गठन (Formation of Modi 3.0 cabinet) भी हो चुका है. लोकसभा चुनाव और केंद्रीय मंत्रियों के गठन के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली (10 seats of Rajya Sabha are vacant) हो गई हैं, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इन 10 सीटों में मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल है, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के कारण खाली हुई है. अब इस सीट पर भी उपचुनाव होगा.

    लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद राज्यसभा की 10 सीटें खाली हुई हैं, इन सीटों में एक मध्य प्रदेश की सीट भी शामिल है. ये सीट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद हुई है. ऐसे में अब यहां उपचुनाव होगा. इन सभी 10 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

    ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर मोदी 3.0 कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. उनके चुनाव जीतने के बाद उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई है. वहीं, उनका कार्यकाल 2026 तक था. ऐसे में अब उनकी जगह पर BJP के नए उम्मीदवार के लिए उपचुनाव होगा. ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा से केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री थे. अब लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मोदी 3.0 कैबिनेट में वे लोकसभा सदस्य निवार्चित होने के बाद केंद्रीय मंत्री बने हैं. इस बार उन्हें दो मंत्रालय सौंपे गए हैं, जिसमें संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय शामिल हैं.

    मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के साथ-साथ दो विधानसभा सीटों पर भी उपुचनाव होगा. इनमें से एक सीट छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा शामिल है. इलेक्शन कमीशन ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए तारीख का भी एलान कर दिया है. कांग्रेस विधायक कमलेश शाह द्वारा इस्तीफा देकर BJP में शामिल होने के कारण इस सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. इसके अलावा सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट से विधायक शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से सांसद बन गए हैं. हालांकि, बुधनी के लिए अब तक उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

    Share:

    MP में 46491 नए पदों पर होंगी भर्ती, कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए भी लिया बड़ा फैसला

    Tue Jun 11 , 2024
    भोपाल: देश में लोकसभा चुनाव खत्म (Lok Sabha elections are over) होते ही 89 दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक (MP cabinet meeting) बुलाई गई. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कैबिनेट में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved