img-fluid

सिंधिया की मां का कल ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार, CM मोहन यादव ने किया भावुक पोस्ट

May 15, 2024

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की मां के निधन से मध्य प्रदेश में शोक की लहर है. माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) के निधन पर श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धांजलि देनेवालों में बीजेपी नेताओं के साथ कांग्रेसी भी शामिल हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने की खबरें समय-समय पर आती रही हैं. मां का हालचाल जानने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार समेत दिल्ली पहुंचे थे. आज सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां ने एम्स में अंतिम सांस ली. माधवी राजे सिंधिया के निधन की खबर से मध्य प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी.


मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि माधवी राजे सिंधिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कमलनाथ ने शोक संवेदना प्रकट करने के साथ सिंधिया परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मां जीवन का आधार होती है और उनका चले जाना सबसे बड़ी क्षति है.’ बता दें कि तीन दिन पहले मदर्स डे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भावुक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था:

नास्ति मातृसमा छाया
नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृसमं त्राणं
नास्ति मातृसमा प्रपा॥

“मां के समान कोई छाया नहीं, कोई आश्रय नहीं, कोई सुरक्षा नहीं. मां के समान इस संसार में कोई जीवन दाता नहीं है. मातृ दिवस के इस अवसर पर समस्त मातृशक्ति को श्रद्धापूर्ण नमन.”

Share:

MP सरकार जुलाई में प्रस्तावित बजट की तैयारी में जुटी, वित्त विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश

Wed May 15 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के वित्त विभाग (finance department) ने 2024-25 के बजट अनुमान और तैयारी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें विभाग ने वेतन-भत्ते, ऋण भुगतान और 15वें वित्त आयोग के लिए बजट अनुदान को प्राथमिकता में रखने को कहा है। प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved