ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार (Government of Prime Minister Narendra Modi) में नागरिक उड्डयन विभाग के मंत्री (Minister of Civil Aviation Department) का दायित्व संभालने के बाद ग्वालियर आगमन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत हुआ। सिंधिया ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ सड़क मार्ग से ग्वालियर जिले की सीमा में प्रवेश किया।
दरअसल, बुधवार को केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद सिंधिया पहली बार मुरैना जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान मुरैना में उनका रोड शो हुआ, जहां जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। मुरैना जिले के बाद सिंधिया के काफिले ने ग्वालियर जिले में प्रवेश किया।
आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले की सीमा में स्थित निरावली तिराहे पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की अगवानी की। निरावली तिराहे से विशेष रथ पर सवार होकर सिंधिया ग्वालियर शहर के लिये रवाना हुए। उनके साथ रथ पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री, सांसद व विधायक, पूर्व मंत्री, पार्टी के पदाधिकारी सवार थे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार के मंत्रियों गोविंद सिंह राजपूत, डॉ. प्रभुराम चौधरी व महेन्द्र सिंह सिसौदिया, राज्य मंत्री सुरेश धाकड़, सांसद संध्या राय, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर कमल माखीजानी व ग्रामीण कौशल शर्मा, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, मदन कुशवाह व मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि जिले की सीमा और शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुँचे थे।
निरावली तिराहे से लेकर ग्वालियर शहर तक सिंधिया के स्वागत के लिए बंदनवार व प्रवेश द्वार सजाए गए थे। इसी तरह शहर भर में जिस जिस मार्ग से सिंधिया गुजरे वहाँ पर शहरवासियों ने उनके स्वागत के लिये प्रवेश द्वार सजाए थे। जगह-जगह पर मंगल धुन और पुष्पाहारों के साथ केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आत्मीय स्वागत किया गया। शहर भ्रमण के दौरान सिंधिया ने गोरखी पहुँचकर मंसूर बाबा उर्स कार्यक्रम में शामिल हुए और पूजा-अर्चना की।
निरावली तिराहे से शहर के इन मार्गों से होकर गुजरे सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरावली तिराहे से ग्वालियर जिले की सीमा में प्रवेश किया और वहाँ से रथ पर सवार होकर रायरू, अटल गेट पुरानी छावनी, मोतीझील, बहोड़ापुर, जेल रोड़, शिंदे की छावनी, नदी गेट, जयेन्द्रगंज, इंदरगंज, पुराना हाईकोर्ट रोड़ से होते हुए दौलतगंज से महाराज बाड़ा पहुँचे। महाराज बाड़ा से सराफा, गश्त का ताजिया व फालका बाजार होते हुए जय विलास पैलेस पहुँचे। शहरवासियों ने विभिन्न स्थानों पर बंदनवार सजाकर और ढोल-ढमाकों के बीच पुष्प वर्षा कर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का आत्मीय स्वागत किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved