भाजपा कार्यसमिति… 162 सदस्य शामिल… शैजवार-उमा भारती शामिल नहीं…
भाजपा की अहम बैठक, सत्ता-संगठन में अद्भुत समन्वय, सिंधिया समर्थकों को विशेष तरजीह
भोपाल। देर रात जारी भाजपा कार्यसमिति (BJP Working Committee) की सूची में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का दबदबा देखा गया। पार्टी ने 162 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित 402 सदस्यों वाली विशेष आमंत्रित कार्यसमिति की सूची जारी की है, जिसमें सिंधिया समर्थक 63 सदस्यों को शामिल किया गया है। इनमें चुनाव हारे इमरतीदेवी (Imarti Devi) और एंदल सिंह कंसाना (Andal Singh Kansana) को भी स्थायी सदस्य बनाया गया है। जारी की गई सूची में 217 विशेष आमंत्रित सदस्य है, जिनमें रघुनाथ कंसाना और गिरिराज दंडोतिया भी शामिल हैं। कार्यसमिति सूची में उमा भारती और गौरीशंकर शैजवार को शामिल नहीं किया गया है। सिंधिया के मध्यप्रदेश दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। वे 3 दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे और संघ कार्यालय जाकर पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। अपने दौरे के दौरान वे ग्वालियर और भिंड में भी निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आज शिवराज-शर्मा से सिंधिया की मुलाकात… निगम-मंडलों में नियुक्ति पर होगी चर्चा
अपने 3 दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे के दौरान सिंधिया आज पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा की अहम बैठक में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। उधर भाजपा की आज होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में निगम-मंडलों पर भी चर्चा होगी। जिस तरह कार्यसमिति में सिंधिया समर्थकों को तवज्जो दी गई उसी तरह निगम-मंडल की नियुक्ति में भी सिंधिया समर्थकों को तरजीह दी जा सकती है। संभवत: सिंधिया 11 जून को शाम को दिल्ली (Delhi) लौट जाएंगे। सिंधिया का यह मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दौरा काफी लंबे अंतराल के बाद हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved