img-fluid

प्रचार से सिंधिया की दूरी, कांग्रेस की स्ट्रॉन्ग स्ट्रैटजी…ये है विजयपुर में रावत की हार के 5 बड़े कारण

November 23, 2024

विजयपुर: 23 नवंबर को आए मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों (Madhya Pradesh by-election results) में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट (vijaypur assembly seat) से भाजपा सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत हार गए हैं. रावत अप्रैल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके बाद उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. लेकिन उपचुनाव ने उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा  (mukesh malhotra)ने हरा दिया.

रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. जब वह कांग्रेस में थे तब उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता था. रावत भाजपा में आए और उपचुनाव हुए तो प्रचार से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दूर रहे. इस क्षेत्र में सिंधिया का अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है. कई समर्थकों ने सोशल मीडिया पर सिंधिया को प्रचार के लिए नहीं भेजने पर सवाल भी खड़े किए थे.


13 नवंबर को हुए मतदान के दिन विजयपुर में बहुत हंगामा हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आदिवासियों पर हमले किए थे. डाकुओं का इस्तेमाल करके उन पर गोलियां चलवाईं गईं. अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी गई. आदिवासियों-दलितों के गांव पर हमला किया गया. आरोप यह भी था कि आदिवासियों को मतदान करने करने से रोका गया.

विजयपुर विधानसभा में सहरिया आदिवासियों की अच्छी खासी संख्या है. यहां कुल 60 हजार से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा खुद आदिवासी समाज से आते हैं, जबकि रामनिवास रावत ओबीसी समाज से आते हैं. आदिवासी फैक्टर को इस बात से समझ सकते हैं कि 2023 विधानसभा चुनाव में मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय लड़कर तीसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें कुल 44128 वोट मिले थे.

विजयपुर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. 1990 के बाद से कांग्रेस रामनिवास रावत कांग्रेस के टिकट पर जीतते हुए आ रहे थे. हालांकि उन्हें 1998 और 2018 विधानसभा चुनाव रामनिवास रावत हार का सामना करना पड़ा. साल 2023 में भी रावत ने कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव जीता था. रामनिवास रावत के दलबदल के बाद कांग्रेस ने इस सीट को साख का मुद्दा बना लिया था. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने खुद इस सीट पर काफी मेहनत की. उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार किया. इसके अलावा कांग्रेस की पूरी युवा टीम को मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में उतार दिया.

Share:

टीएमसी ने सभी 6 सीटों पर जीत हासिल की पश्चिम बंगाल में

Sat Nov 23 , 2024
बंगाल । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) टीएमसी (TMC) ने सभी 6 सीटों पर जीत हासिल की (Won all 6 seats) । पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने क्लीन स्वीप किया है। टीएमसी ने सभी छह सीटों क्रमश: सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तलदांगरा पर जीत का परचम लहरा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved