अशोकनगर: मध्य प्रदेश में चुनावों को लेकर राजनीतिक पारा चरम पर है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा, ”पूरी कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘महाराज’ के नाम से संबोधित करती थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें ‘भाई साहब’ बना दिया है.” दिग्विजय सिंह के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया है. सिंधिया ने दिग्विजय सिंह सरकार के कार्यकाल को लेकर कई दावें कर डाले.
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में ‘संविधान बचाओ यात्रा’ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने आम सभा को संबोधित किया. दिग्विजय सिंह ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माधव सिंधिया के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में जब उनसे ग्वालियर में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य हीरा हैं, हीरे को हमने तरासा है लेकिन एक चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाला बदल दिया. दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन लोगों से हाथ मिला लिया जिन्होंने उन्हें चुनाव में परास्त किया था.
दिग्विजय ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद भी चुनाव हार चुके हैं लेकिन असली योद्धा वही है जो रण के मैदान में हारने के बाद फिर युद्ध की तैयारी में जुट जाए. लेकिन सिंधिया ने उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया, जिन्होंने उन्हें परास्त किया था. आखिर में दिग्विजय यह भी बोलने से नहीं चूके कि सिंधिया परिवार को इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी महाराज बोलकर संबोधित करते थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें ‘भाई साहब’ बना दिया.
बीजेपी सरकार ने बनाईं 5 लाख किलोमीटर की सड़कें
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2003 तक मध्य प्रदेश के हाल बेहाल थे. यहां पर बिजली, सड़क, पानी की समस्याओं से आम लोगों को परेशान होना पड़ता था. साल 2003 में मध्य प्रदेश में 44000 किलोमीटर की सड़कें थी. जबकि वर्तमान में 5 लाख किलोमीटर की सड़क हैं. बीजेपी सरकार ने हमेशा विकास किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस के लोग जनता से वोट मांगे तो उन्हें 2003 का नारा लगाकर दिग्विजय सिंह कार्यकाल की याद जरूर दिलाएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved