मंत्री बनने के बाद इंदौर आए सिंधिया के स्वागत में उमड़े भाजपाई
इंदौर। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का स्वागत करने आज भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट (Airport) पर उमड़ पड़े। एयरपोर्ट परिसर (Airport Complex) रोड के बाहर इतनी भीड़ हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। अंदर तो बड़े नेताओं ने सिंधिया का स्वागत कर दिया था और बाहर भी दूर तक लंबी लाइन लगाकर कार्यकर्ता स्वागत के लिए उमड़ पड़े थे। यहां के स्वागत-सत्कार के बाद सिंधिया देवास के लिए रवाना हो गए।
सिंधिया दिल्ली से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट (Airport) की वीआईपी लाउंज में उनका स्वागत भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya), मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat), पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, जीतू जिराती, सुदर्शन गुप्ता, उमेश शर्मा, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, सावन सोनकर ने किया। एयरपोर्ट परिसर (Airport Complex) में सिंधिया समर्थक दीपक राजपूत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे। सभी ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर (Airport Complex) में पवन तिवारी, नीलेश उपाध्याय, स्वर्णसिंह धारीवाल, पवन जायसवाल, मंजूर बेग, नीलेश चौधरी, सौगात मिश्रा, देवेंद्र पटेल मनीष शर्मा, पुरुषोत्तम जायसवाल आदि ने सिंधिया का स्वागत किया। इसके बाद सिंधिया देवास रवाना हो गए।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 19 अगस्त को इंदौर में 10 घंटे रहकर आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) निकालेंगे। यात्रा मार्ग पर सैकड़ों मंच लगाए जा रहे हैं, जहां से सिंधिया का स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वे महावीर बाग में जैन संत का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे तो खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में दर्शन करने भी जाएंगे। सिंधिया आज देवास-शाजापुर जिले में रहेंगे तो कल खरगोन में उनकी आशीर्वाद यात्रा (Ashirwad Yatra) है, जहां मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद 19 अगस्त को वे पुन: इंदौर लौटेंंगे। इसके बाद 10.45 बजे जीपीओ से छावनी तक लगे मंच से उनका स्वागत किया जाएगा। तीन नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता छावनी से लेकर विक्रम टावर, राऊ के कार्यकर्ता विक्रम टावर से सिंधी कॉलोनी, चार नंबर के कार्यकर्ता सिंधी कॉलोनी से अंतिम चौराहा तक सिंधिया का स्वागत करेंगे। वही महावीर बाग में विराजे प्रवीण ऋषि जी महाराज के दर्शन करने सिंधिया पहुंचेंगे। उसके बाद एक नंबर विधानसभा के कार्यकर्ता अंतिम चौराहे से जूना रिसाला तो मंत्री तुलसी सिलावट के साथ संगठन और उनकी विधानसभा के कार्यकर्ता जूना रिसाला से मालवा मिल मुक्तिधाम, विधानसभा दो के कार्यकर्ता मुक्तिधाम से पाटनीपुरा चौराहा, पांच नंबर के कार्यकर्ता पाटनीपुरा चौराहा से एलआईजी होते हुए खजराना मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir)तक उनका स्वागत करेंगे। सिंधिया शाम को 6.30 से 7 बजे के बीच गणमान्य नागरिकों के साथ श्रीमाया सेलिब्रेशन में बैठक करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे। यह पहला मौका है, जब सिंधिया भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इंदौर आ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved