पुराने टर्मिनल बिल्डिंग के कांफ्रेंस हाल में होगा प्रसारण
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमान से आज से एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर आज से बिलासपुर और कल से ग्वालियर व जबलपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है। आज शुरू होने जा रही बिलासपुर फ्लाइट को सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाएंगे। पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग के कांफ्रेंस हॉल में इसका प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम में इंदौर से सांसद शंकर लालवानी भी शामिल होंगे। वहीं कल मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग में एक कार्यक्रम में मंत्री सिंधिया ग्वालियर और जबलपुर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गुवाहाटी से खिलाडिय़ों को लेकर आएंगे दो विशेष विमान
इंदौर में कल होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के लिए आज टीमें विशेष विमानों से इंदौर पहुंचेगी। दोपहर 12.20 बजे स्पाइस जेट के विमान से साउथ अफ्रिका की टीम और शाम 6.10 बजे इंडिगो के विमान से भारत की टीम इंदौर पहुंचेगी। इसके बाद इंडिगो का विमान यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved