न संभाग में प्रभारी बनाया और न ही जिले में जगह दी
इंदौर। भाजपा (BJP) द्वारा संभाग और जिला स्तर पर की गई नियुक्तियों में सिंधिया समर्थकों को कहीं जगह नहीं दी गई है। इसको लेकर सिंधिया समर्थकों में निराशा देखी जा रही है। भाजपा (BJP) में शामिल होने के डेढ़ साल बाद भी सिंधिया समर्थकों को अभी तक पद नहीं दिए गए हैं।
भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों को नीचे तक उतारने और संगठन की मजबूती के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिले और संभाग में भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की गई है। पहली बार संभाग स्तर पर भी नियुक्ति की गई है, जिससे माना जा रहा है कि संगठन अब 2023 और 2024 की तैयारियों को लेकर तैयार किया जा रहा है। हालांकि कांग्रेस (congress) से भाजपा (BJP) में आने के डेढ़ साल बाद भी सिंधिया समर्थकों को अभी तक संगठन में न कोई बड़ा पद मिला है और न ही निगम-मंडलों में नियुक्ति मिली है। इससे सिंधिया (Scindia) समर्थक मायूस हैं। प्रभारियों के रूप में भी किसी समर्थक को संगठन में इंट्री नहीं दी गई है। भाजपा (BJP) के नेताओं का कहना है कि संगठन का अनुशासन और उसकी कार्यपद्धति अभी सिंधिया (Scindia) समर्थकों को सीखना बाकी है और समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में उन्हें बुलाया जाता है, ताकि वे संगठन की रीति-नीति समझ सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved