img-fluid

सिंधिया बोले- मुझे और मेरे पिता जी टारगेट करते हुए राजा साहब की पूरी जिंदगी बीत गई

January 10, 2025

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री (Union Minister) और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Veteran Congress leader Digvijay Singh) अक्सर उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को उनके जीवनकाल में निशाना बनाते थे और अब भी वही कर रहे हैं। चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) ने कहा कि उन्होंने हमेशा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रति सम्मान दिखाया है, जो कभी कांग्रेस में उनके सहयोगी थे।


दरअसल, पिछले महीने की शुरुआत में परिवहन विभाग के एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से बड़ी बेहिसाब संपत्ति बरामद की गई थी. इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिंह ने मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में ‘घोटाला’ उजागर होने के बाद सिंधिया पर सवाल उठाए थे।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की आलोचनात्मक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा, “क्या यह कोई नई बात है? दिग्विजय सिंह मुझे कब टारगेट नहीं करते? दिग्विजय सिंह ने अपना पूरा जीवन मेरे आदरणीय पिता और मुझे टारगेट करने में बिताया है. मैंने कभी उन पर निशाना नहीं साधा. मैं जब भी उनसे मिलता हूं, आज भी उनका अभिवादन करता हूं. कोई भी अपनी विचारधारा के अनुसार अपनी सीमाएं तय कर सकता है. मेरी विचारधारा लोगों की सेवा करना है और यही मेरा लक्ष्य है।

क्या है मामला
एमपी में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर लोकायुक्त, आयकर और ईडी के छापे के बाद दिग्विजय सिंह ने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की थी।

पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस सांसद सिंह ने आरोप लगाया था कि प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर दबाव था कि वे सिंधिया के करीबी माने जाने वाले एक नेता को परिवहन मंत्री बनाएं. इसकी जांच कराई जाए।

दिल्ली में बीजेपी जीतेगी
वहीं, दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि BJP पिछले साल हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की तरह विजयी होगी।

Share:

SC ने मुख्तार अंसारी के बेटे की शिकायत पर इलाहाबाद HC को लगाई फटकार, जानें क्या है मामला?

Fri Jan 10 , 2025
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) द्वारा लखनऊ में विवादित जमीन से संबंधित याचिका पर सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में मामलों को निपटाने और उसे सूचीबद्ध करने की व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। कोर्ट ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved