ग्वालियर: गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, अब तेलंगाना कांग्रेस (Telangana Congress) के नेता एमए खान (MA Khan) ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसपर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia0 से जब कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे पर सवाल पर किया तो इन इस्तीफों पर सिंधिया ने भी बड़ा बयान दिया है.
सिंधिया ने कहा कि ”जहां तक कांग्रेस की बात है उस पर जितना हम कहें उतना कम है. क्योंकि आज जर्जर हालत कांग्रेस की हो चुकी है. उन्होंने गुलाम नबी आजाद का हवाला देते हुए दोहराया है कि गुलाम नबी जी कांग्रेस के एक बड़े सीनियर नेता रह चुके हैं, उन्होंने कई दशक पार्टी को सेवा दी. अगर उनकी यह स्थिति हो चुकी है तो आप समझ सकते हैं आज कितनी जर्जर स्थिति कांग्रेस की हो चुकी है.”
सिंधिया ने कहा कि ”कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी जी अंत में आजाद हो चुके हैं. उनको मेरी तरफ से शुभकामनाएं और आगे का रास्ता वह जरूर तय करेंगे.” बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दे की, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस वक्त ग्वालियर-चंबल अंचल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की. सिंधिया ने जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved