इंदौर (Indore)। जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) के दूसरे दिन के सत्र में शामिल होने आए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया (Scindia) आज विधानसभा एक की विकास यात्रा में शामिल हो सकते हैं। एयरपोर्ट जाते वक्त उन्हें विकास यात्रा में आमंत्रित किया गया है। हालांकि वे यात्रा में जाएंगे या नहीं जाएंगे, इसमें संशय है। फिर भी वार्ड क्रमांक 6 में जोरदार तैयारियां की गई हैं।
कल रात ही केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर पहुंच गए थे। रात्रि विश्राम उन्होंने इंदौर में ही किया और आज सुबह होटल शेरेटन में आयोजित जी-20 सम्मेलन के सत्र में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी मुलाकात की। साढ़े 11 बजे तक उनके सम्मेलन में ही रहने का कार्यक्रम है।
उसके बाद वे नियमित उड़ान से दोपहर 12 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। हालांकि इसके बीच रामचन्द्र नगर चौराहे पर विकास यात्रा में उनके शामिल होने का कार्यक्रम अधिकारिक रूप से तय हुआ है। महिला पार्षद संध्या यादव के इस वार्ड में सुबह से तैयारियां हो रही हैं। सिंधिया या एक-दो मिनट के लिए रूक सकते हैं, लेकिन अगर एयरपोर्ट के लिए लेट हो गए तो वे सीधे एयरपोर्ट ही रवाना हो जाएंगे। क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन गुप्ता ने कहा कि तैयारी तो हमने पूरी रखी है। कुछ देर के लिए सिंधिया यहां रूक सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved