• img-fluid

    प्रचंड जीत हासिल करते ही दिल्ली पहुंचे सिंधिया, PM मोदी से मुलाकात के बाद चर्चाएं शुरू

  • June 05, 2024

    गुना: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट (Guna Lok Sabha seat of Madhya Pradesh) से जीतने के बाद सिंधिया 4 जून की शाम दिल्ली पहुंचे. यहां BJP दफ्तर में उन्होंने नरेंद्र मोदी से मुलाकात (meeting with Narendra Modi) की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई, जिसके बाद राजनीतिक गलियों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

    सिंधिया 4 जून की शाम दिल्ली पहुंचे. यहां रात में उन्होंने BJP दफ्तर में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों ने हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन किया. इसके बाद दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद दिल्ली में नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की.

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना लोकसभा सीट पर प्रचंड जीत हासिल की. उन्होंने 2024 को लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनके प्रतिद्वंदी यादवेंद्र सिंह को 5,40,929 वोट से करारी शिकस्त दी. इस बार सिंधिया ने 6वीं बार गुना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. गुना लोकसभा सीट से प्रचंड जीत के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता का आभार जताया. उन्होंने अपने समर्थकों को सेनापति की उपाधि देते हुए प्रशंसा की. वहीं, मतदाताओं को आभार जताते समय सिंधिया भावुक नजर आए.

    2024 लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी दादी विजयाराजे सिंधिया और पिता माधवराव सिंधिया का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1998 में सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया ने गुना सीट पर 1,02,998 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, 1999 में सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया ने 2,14,428 लाख वोट से चुनाव जीता था.

    अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5,40,929 वोट से जीत हासिल की है. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित हो चुके हैं. इस चुनाव में देश भर में BJP को 240 सीट, जबकि NDA को 292 सीट मिली हैं. वहीं मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 सीट पर BJP ने जीत हासिल की है.

    Share:

    5 जून की 10 बड़ी खबरें

    Wed Jun 5 , 2024
    1. लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद दुनिया के नेताओं के बीच कम होगा मोदी का जलवा, क्या ग्लोबल लीडर की साख को लगेगा धक्का? भारत (India) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद अब पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्‍व वाला गठबंधन एनडीए (NDA) बहुमत मिल गया है। अब सबकी नजरें नीतीश कुमार (Nitish […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved