देश से लेकर प्रदेश तक राजनीतिक उठापटक
सोनवाल, अनुप्रिया को भी मिल सकता है मौका…जदयू भी होगी सरकार में शामिल
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मुकुल रॉय (Mukul Roy) और अनुप्रिया पटेल को शामिल किया जा सकता है। इन सभी को चर्चा के लिए दिल्ली बुलाया गया है। कोरोना से हुई दो मंत्रियों की मौत व दो मंत्रियों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद मंत्रिमंडल में कई पद रिक्त हो गए हैं, जबकि कई मंत्रियों पर अतिरिक्त बोझ भी है, जिसे कम करने के लिए इसी माह मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है, जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
जितिन प्रसाद, शर्मा भी योगी कैबिनेट में
उप्र मंत्रिमंडल का भी शीघ्र विस्तार होगा। योगी की केन्द्रीय नेतृत्व से लगातार चर्चा चल रही है। एके शर्मा को उपमुख्यमंत्री, जबकि कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब सिद्धू बनेंगे डिप्टी सीएम…हरीश रावत की होगी छुट्टी
पंजाब में उठा सियासी तूफान अब पूरी तरह शांत हो चुका है। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi) ने पंजाब के सियासी हालातों की समीक्षा की। माना जा रहा है कि नवजोतसिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की नाराजगी को दूर कर उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके लिए पार्टी महासचिव प्रियंका वाड्रा ने सिद्धू को दिल्ली बुलाया है। वहीं पंजाब के प्रभारी पद से हरीश रावत की छुट्टी भी लगभग तय मानी जा रही है। पंजाब के हालातों पर जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ पंजाब में कोई नाराजगी नहीं है और विधानसभा चुनाव एकजुटता से लड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved