भोपाल। वरिष्ठ भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मप्र में है और चुनावी दौरों में व्यस्त है। इस बीच शुक्रवार को सिंधिया समय निकालकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का हालचाल जानने उनके निवास पहुंचे। यहां उन्होंने मंत्री देवड़ा से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और थोड़ी देर बार रवाना हो गए।
वित्त मन्त्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जगदीश देवड़ा के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार है। अब वे 99 प्रतिशत ठीक हो चुके है। मुझे पूरा विश्वास है वे जल्द ठीक होकर जनता की सेवा करेंगे। जगदीश देवड़ा की हाल ही में एंजियोप्लास्टी हुई है। मैं उनका कुशलक्षेम पूछने आया था। मुलाकात के बाद सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ चुनावी दौरे पर रवाना हो गए। गौरतलब है कि मंत्री देवड़ा को हृदय संबंधित बीमारी के चलते पिछले दिनों दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वित्त मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।