ग्वालियर। इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल (Gwalior-Chambal zone) के दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आए हुए हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज देखने को मिला, यहां उन्होंने एक प्रीमियर क्रिकेट लीग कार्यक्रम के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए। क्रिकेट के ग्राउंड (cricket ground) में सिंधिया ने बैट पकड़ा और उसके बाद जमकर क्रिकेट खेली।
बता दें कि दक्षिण प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के समापन में सिंधिया पहुंचे थे। वहां पर मौजूद खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देख अपने आप को रोक नहीं पाए और फिर मैदान में पहुंचकर जमकर चौके-छक्के लगाए। साथ ही समापन समारोह में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बताया जा रहा है कि छत्री मंडी खेल मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा था। सिंधिया के द्वारा क्रिकेट खेलने का यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गौरतलब है, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह अंदाज लगातार देखने को मिलता है। क्रिकेट प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में पहुंचते हैं तो वह क्रिकेट खेलने से अपने आप को नहीं रोक पाते हैं। सिंधिया का क्रिकेट काफी प्रिय खेल है और वह लगातार उनमें चौके और छक्के लगाते हुए देखे जा सकते हैं। बता दे, सिंधिया इन दोनों ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved