img-fluid

अमित शाह के दौरे से पहले सिंधिया ने की प्रेस कॉफेंस, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

October 15, 2022

ग्वालियर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) 16 अक्टूबर यानि कल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर आ रहे हैं, यहां पहले वो ग्वालियर के राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट (Rajmata Vijaya Raje Scindia Airport) के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे. इसके लिए पूरी शिवराज सरकार और प्रशासन (Shivraj government and administration) उनके आगमन की तैयारियों में दिन-रात एक किए हुए हैं. वहीं खास बात ये कि उनके इस पूरे आयोजन को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) लीड करेंगे. वहीं इस दौरान शाह सिंधिया महल यानी जयविलास पैलेस (Jaivilas Palace) भी जाएंगे और यहां वो भोजन करेंगे.

अमित शाह के दौर के एक दिन पहले सिंधिया ने आज प्रेस कॉफेंस कर उन्होंने कहा कि कल ग्वालियर के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. यहां वैभव और संस्कृति का अनूठा संगम होगा. सिंधिया ने कहा कि किसी भी शहर के विकास में नागर विमानन की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है. इससे रोजगार के छह गुना और आर्थिक रूप से तीन गुना विकास होगा. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में ग्वालियर शामिल है.


सिंधिया ने बगैर नाम लिए कांग्रेस पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि आजादी के बाद 67 सालों में कुल 74 एयरपोर्ट बनाएं गए. लेकिन मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में कुल 67 एयरपोर्ट बनाएं गए है. आने वाले सालों में देश में कुल 210 एयरपोर्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

आपको बता दे की 16 अक्टूबर को अमित शाह प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी शाह के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं. खास बात यह है कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद यह पहला मौका है, जब अमित शाह ग्वालियर पहुंच रहे हैं. ऐसे में सिंधिया शाह के जोरदार स्वागत की तैयारियों में जुटे है. बीजेपी जहां अमित शाह के दौरे की तैयारियां कर रही है तो वहीं कांग्रेस उनके दौरे पर निशान साध रही है, जिससे प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है.

Share:

हिन्दुओं की शादी पर AIMIM अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान

Sat Oct 15 , 2022
नई दिल्ली: एआईएमआईएम नेता शौकत अली (AIMIM leader Shaukat Ali) ने हिन्दुओं की शादी पर विवादित बयान दिया है. यूपी के AIMIM अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमने तीन शादियां की हैं. दो शादियां होने पर भी हम समाज में दोनों पत्नियों (wives) को सम्मान देते हैं, लेकिन आप (हिंदू) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved