उज्जैन।मालवा निमाड़ क्षेत्र के सघन दौरे पर भ्रमण कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को आज सुबह उज्जैन पहुँचते ही दिल्ली से फोन आया कि उन्हें तत्काल दिल्ली पहुँचना है..इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई और माना जा रहा है कि कल केबिनेट मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
श्री सिंधिया 4 जुलाई से मंदसौर, नीमच एवं इंदौर-उज्जैन संभाग के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं। आज सुबह उज्जैन पहुँचकर उन्होंने महाकाल दर्शन किए तथा इसके बाद शाम तक उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना था और भाजपा के दिवंगत नेताओं के यहाँ बैठने जाना था। इसके अलावा उनका देवास में भी कार्यक्रम था और रात्रि को इंदौर पहुँचकर उनके समर्थक प्रमोद टंडन के यहाँ विवाह में शामिल होने के बाद कल सुबह दिल्ली जाने का कार्यक्रम था लेकिन आज सुबह जब वे उज्जैन में संघ कार्यालय देवासगेट स्थित आराधना भवन पहुँचे तभी दिल्ली से उन्हें सूचना आई कि उन्हें आज ही शाम से पहले दिल्ली पहुँचना है। सूत्रों ने बताया कि श्री सिंधिया कल प्रधानमंत्री मोदी जी के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शपथ ले सकते हैं और इसीलिए उन्हें दिल्ली बुलाया है। इसके बाद तत्काल श्री सिंधिया के शाम के देवास एवं इंदौर के कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए और वे 4 बजे इंदौर से दिल्ली की फ्लाईट से रवाना हो रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज उज्जैन आगमन पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, राजेन्द्र भारती, आजम शेख, संजय ठाकुर एवं अन्य नेताओं ने स्वागत किया। आराधना कार्यालय में जब बैठक चल रही थी तभी एकाएक खबर आई कि महाराज को दिल्ली बुलाया गया है। इसके बाद उनका देवास का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया और आज रात्रि विश्राम भी इंदौर में था तथा इंदौर में कुछ कार्यक्रम भी थे। एक खबर यह भी चल रही है कि केबिनेट का विस्तार फिलहाल टल गया है लेकिन सिंधिया को फोन आने के बाद अब यह माना जा रहा है कि संभवत: कल मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सिंधिया करीब 6 बजे दिल्ली पहुँचेंगे।
उज्जैन आते ही संघ नेताओं के साथ सिंधिया की लंबी बैठक
आज सुबह इंदौर से उज्जैन पहुँचने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया सरदारपुरा स्थित आराधना कार्यालय गए और वहाँ संघ एवं भाजपा नेताओं के साथ उनकी बैठक हुई। बैठक में क्या चर्चा हुई और उसका क्या विषय था इसका पता नहीं चला लेकिन करीब 40 मिनट तक उन्होंने भाजपा नेताओं से बातचीत की। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि आराधना कार्यालय में श्री सिंधिया के पहुँचने से पहले ही संघ के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आगामी राजनैतिक परिस्थितियों पर संघ नेताओं से चर्चा हुई है। इस दौरान ऊपर आराधना कार्यालय में सिंधिया समर्थक महंत राजेन्द्र भारती भी मौजूद थे, जबकि कई वरिष्ठ नेताओं को नीचे ही रखा गया था।
भाजपा के प्रेसनोट से सिंधिया समर्थकों के नाम गायब
भाजपा द्वारा श्री सिंधिया के आगमन पर उनके स्वागत हेतु प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें भाजपा के मुख्य पदाधिकारियों के नाम शामिल थे लेकिन कांगे्रस से भाजपा में शामिल हुए सिंधिया समर्थकों के नाम इस प्रेस विज्ञप्ति से गायब रखे गए हैं जिसकी चर्चा बनी हुई है और कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं और भाजपाकी अधिकृत प्रेस विज्ञप्ति में वरिष्ठ सिंधिया समर्थकों के नाम होने चाहिए लेकिन जान बूझकर ऐसा किया गया और नाम नहीं दिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved