नई दिल्ली। पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Former Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) को बतौर कैबिनेट मंत्री आवंटित किया गया 27 सफदरजंग रोड बंगले को खाली करना होगा। यह बंगला अब केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) को मिलेगा। बरसों से यह बंगला सिंधिया (Scindia) के परिवार के पास रहा है और इस वजह से सिंधिया को इस बंगले से काफी लगाव भी है।
रमेश पोखरियाल को 27 सफदरजंग रोड का बंगला शिक्षा मंत्री रहने पर मिला था। जुलाई महीने में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में निशंक को शिक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद एक महीने के भीतर उन्हें यह बंगला खाली करना था. रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया दोबारा इस बंगले में आना चाहते थे, लेकिन निशंक इसे छोड़ने को तैयार नहीं थे.
27 सफदरजंग रोड स्थित इसी बंगले में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे थे। यह टाइप आठ का बंगला है जो केवल कैबिनेट मंत्रियों को ही मिलता है। यह राज्य सभा सांसदों को नहीं दिया जा सकता। वहीं, सरकार ने इन खबरों को गलत बताया कि रमेश पोखरियाल निशंक इसी बंगले में रहना चाहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved