• img-fluid

    सिंधिया ने ‘जय-जय कमलनाथ’ पर हमला बोला

    October 30, 2020


    डकाच्या की सभा में बोले-भगवान की जगह अपनी जय-जयकार करवाते हैं?

    इन्दौर।कल डकाच्या पहुंचे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अकेले ऐसे नेता हैं, जो भगवान की जगह अपनी जय-जयकार करवाते हैं। जैसे ही वे कहीं जाते हैं, कांग्रेसी जय-जय कमलनाथ के नारे लगाने लगते हैं। उन्हें तो अपनी पार्टी से भी मतलब नहीं रहता।

    दो दिन में दो बार सांवेर विधानसभा पहुंचे सिंधिया कल फिर लेट हो गए। उन्हें 1 बजे डकाच्या पहुंचना था, लेकिन वे साढ़े तीन बजे पहुंचे। उन्होंने आते ही माइक हाथ में लिया और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि जब कमलनाथ फर्जी कर्जमाफी प्रमाण पत्र बांटे रहे थे, तब मैं भी उनके साथ था, लेकिन जब मुझे हकीकत मालूम पड़ी तो मैं अपने साथियों के साथ उनसे अलग हो गया। उन्होंने लोगों से पूछा कि गद्दार कौन है? तो जवाब मिला कमलनाथ। मंच पर भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा नेता भी मौजूद थे।

    कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों ने किया स्वागत
    बेगमखेड़ी में पूर्व राज्यमंत्री स्व. बापूसिंह मंडलोई के परिवार द्वारा सीएम का स्वागत किया गया। पिछले दिनों इन्होंने भाजपा की सदस्यता ली थी। यहां सीएम उतरे और मंडलोई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके पहले साहूखेड़ी में जहां से भाजपा को न के बराबर ही वोट मिलते थे, वहां भी मंच लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। खाती पीपल्या में गोलू चौधरी और विजय नरवरिया द्वारा स्वागत किया गया। कनाडिय़ा में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने भी जोरदार स्वागत किया।

    आखिरी में बस्तियों में हुआ जोरदार स्वागत
    रात 10 बजे मुख्यमंत्री निरंजनपुर चौराहे से राहुल गांधी नगर की ओर पहुंचे, जहां एकलव्य गौड़ और चार नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश वार्ताकार जेपी मूलचंदानी ने सीएम का स्वागत किया। यहां से जैसे ही सीएम का काफिला गलियों में घुसा, कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ हो गई कि उनका वाहन निकालने में पुलिस के पसीने छूट गए। श्रीराम कांकड़, बजरंग नगर की बस्तियों में भी कार्यकर्ताओं ने छोटे-छोटे मंचों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    Share:

    बैंक मैनेजर घर से फरार, 100 खातों की जानकारी लगी

    Fri Oct 30 , 2020
    सट्टा मामले में फंसे आरोपियों का पुलिस आज लेगी रिमांड इन्दौर।  ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टे के मामले में महू के एक सट्टा किंग सहित चार अन्य आरोपियों और एक महिला बैंक मैनेजर के खिलाफ दर्ज किए गए मामले के बाद कल पुलिस ने बैंक मैनेजर के राऊ स्थित मकान पर दबिश दी, लेकिन पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved