• img-fluid

    वैज्ञानिकों की अनोखी खोज, अब प्लास्टिक की जगह घास से बनी पैकिंग का होगा इस्‍तेमाल

  • May 29, 2021

    दुनिया भर में प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग पर्यावरण के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में हर साल करीब 50 हजार करोड़ प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल होता है. इस हिसाब से हर मिनट हम 10 लाख से ज्यादा पॉलिथिन या प्लास्टिक पैकिंग (plastic packing) का उपयोग करते हैं. सबसे खतरनाक बात तो ये है कि अब फूड पैकेजिंग (food pakaging) के लिए भी प्लास्टिक का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है, जो पर्यावरण के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं है.

    अब वैज्ञानिक इस जुगत में लगे हैं कि प्लास्टिक (Plastic) की पैकिंग को कम से कम भोजन से तो दूर रखा जाए. इस सिलसिले में भारत में कई बार केले, ताड़ और ऐसे बड़े पत्तों का इस्तेमाल फूड पैकेजिंग(Food packaging) के करने के स्टार्ट अप सामने आए. अब विदेशों में भी इस पर चल रही रिसर्च के बाद प्लास्टिक की जगह घास से रेशों का इस्तेमाल करने पर विचार हो रहा है. घास के रेशे सौ फीसदी बायोडिग्रेबल (Biodegradable) और डिस्पोजबल हैं. इसे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा.

    डेनमार्क (Denmark) के वैज्ञानिकों ने सुझाया रास्ता
    डेनिश टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ( Danish Technological Institute) के केंद्र निदेशक ऐनी क्रिस्टीन स्टीनक जोर हस्त्रुप (Anne Christine Steenk joar Hastrup) बताते हैं कि घास से बनी डिस्पोजेबल पैकेजिंग के बहुत सारे पर्यावरणीय फायदे हैं. पैकेजिंग 100 फीसदी बायोडिग्रेडेबल होगी, ऐसे में कोई इसे बाहर भी छोड़ देगा तो ये अपने आप नष्ट हो जाएगी. इस सामग्री को बनाने के लिए सिनप्रोपैक (SinProPack) नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट के तहत डिस्पोजेबल प्लास्टिक के लिए स्थायी विकल्प तैयार करना है. इस योजना के तहत घास के रेशों से पैकिंग की जांच छोटे स्केल पर होगी और सफल होने पर इसे फूड पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.ये भी पढ़ें- ‘समंदर के कचरे’ से बनेगा सुंदर रिसॉर्ट, हमारे साथ करिए सपनों के संसार की सैर



    डेनमार्क में फूड पैकेजिंग में होता है प्लास्टिक का खूब इस्तेमाल
    दुनिया भर में हर साल करोड़ों टन प्लास्टिक का कचरा निकलता है. खासकर डेनमार्क में खाने और पानी की पैकेजिंग में 10,000 टन प्लास्टिक इस्तेमाल होती है. अगर इसे बायोडिग्रेबल पैकेजिंग से बदल दिया जाए तो कार्बन उत्सर्जन में हर साल करीब 2,10,000 टन CO2 की कमी आएगी. सिनप्रोपैक के तहत सिंगल-यूज पैकेजिंग के लिए ग्रीन बायोमास के उपयोग की संभावनाओं को बढ़ाने के साथ परमानेंट बायो इकॉनमी बिजनेस मॉडल पेश करने की भी योजना बनाई जा रही है. परियोजना में आरहूस यूनिवर्सिटी (Aarhus University) और डेनिश टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ( Danish Technological Institute) शामिल है, जो इस पर रिसर्च कर रहे हैं.

    ऐसे हो सकेगा घास का पैकेजिंग में इस्तेमाल
    रिसर्चर्स का कहना है कि प्रोटीन उत्पादन के लिए ग्रीन जैव शोधन पहले ही होता रहा है. घास काटकर उसमें से पशुओं के चारे का प्रोटीन निकाला जाता है. इससे निकलने वाले घास के रेशों और लुगदी में सुधार करके इसका इस्तेमाल पैकेजिंद में हो सकता है . प्रोटीन निकाले जाने के बाद बायोरिफाइनिंग (Biorefining) में खिलाई जाने वाली घास का लगभग 70 फीसदी फाइबर होता है. ग्रास फाइबर की परियोजना के लिए खास तौर ऐसी घास का उत्पादन किया जाएगास जिसमें रेशे ज्यादा होंगे.

    Share:

    RBI जल्द ला रहा है 100 रुपये का ज्यादा टिकाऊ नया नोट, जानें खासियत

    Sat May 29 , 2021
    नई दिल्ली। बहुत जल्द आपकी जेब में 100 रुपये का चमचमाता हुआ नया नोट रहेगा। 100 रुपये के इस नए नोट (New Rs 100 note) के बारे में कहा जा रहा है कि यह न तो फटेगा, न कटेगा और न ही पानी में गलेगा। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 100 रुपये के वार्निश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved