• img-fluid

    वैज्ञानिकों ने ली दुर्लभ सितारे में होते विस्फोट की फोटो

  • April 25, 2021

    बर्लिन। वैज्ञानिकों (Scientists) ने हबल स्पेस टेलिस्कोप (Hubble space telescope) की मदद से ली गई एक ऐसे सितारे की तस्वीर शेयर की है जिसमें खूब भयानक विस्फोट(Blast) हुआ है। AG Carinae नाम के इस सितारे के इर्द-गिर्द करीब 5 प्रकाशवर्ष का शेल (nebula) दिखा है जो इससे मटीरियल बाहर की ओर निकलने से बना है। यह विस्फोट हजारों साल पहले इस सितारे में हुआ था। नई तस्वीर में हाइड्रोजन और नाइट्रोजन गैसें लाल रंग में और धूल नीले रंग में दिख रही है। हबल ने विजिबल और अल्ट्रावॉइलट रोशनी में इसे कैद किया है।


    होते रहते हैं विस्फोट
    इस सितारे को Luminous blue variable सितारे की श्रेणी में रखा गया है जिसके दो मोड होते हैं। एक में ये शांत रहते हैं और दूसरे में इनमें खूब विस्फोट होते हैं। इनमें से एक विस्फोट के दौरान ये काफी ज्यादा चमकदार हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक AG Carinae इस विस्फोट के दौरान हमारे सूरज से भी ज्यादा चमकदार रहा। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) के मुताबिक ये विस्फोट सितारे को बनाए रखते हैं।

    ऐसे बनता है बैलेंस
    एक सितारे के अंदर की ओर लगने वाली गुरुत्वाकर्षण की शक्ति और बाहर की ओर रेडिएशन का दबाव बराबर होते है लेकिन अस्थिर सितारे में इनमें अंतर हो जाता है। AG Carinae में इसकी वजह से बाहर की ओर लगने वाले दबाव से मटीरियल स्पेस में विस्फोट के साथ फैल जाता है और सितारा बैलेंस बनाने में सफल रहता है।

    कब तक चलेगा?
    हालांकि, विशाल सितारे इस तरह से एक सीमित समय तक ही विस्फोट झेल सकते हैं और फिर उनका ईंधन खत्म हो जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस सितारे का द्रव्यमान हमारे सूरज से 70 गुना ज्यादा है और यह 50 से 60 लाख साल तक चल सकता है। इस तरह के सितारे काफी दुर्लभ होते हैं और हमारी आकाशगंगा और दूसरी पड़ोस की गैलेक्सीज में ऐसे कुछ दर्जन ही सितारे मिले हैं।

    Share:

    बगदाद के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 23 की मौत

    Sun Apr 25 , 2021
    बगदाद। विश्व में कोरोना संकट(Corona Crisis) के बीच दुखद खबरों के आने का सिलसिला जारी है। बगदाद (Baghdad) में एक कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) में आग लगने से 23 लोगों की झुलसकर मौत (23 Death )हो गई है। आग (Fire) अस्पताल (Hospital) के इंटेंसिव केयर यूनिट(Intensive Care Unit) में लगी, जहां कोविड से संक्रमित (Corona […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved