img-fluid

टाइम ट्रैवल को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा, जानिए क्‍या है भविष्‍य का प्‍लान

October 10, 2021

वॉशिंगटन। टाइम ट्रैवल (time travel) अभी तक सिर्फ मनुष्‍य की कल्पना का एक हिस्सा है, लेकिन अगर आपसे कहे कि वह भविष्य या भूतकाल (future or past) की यात्रा करके आया है तो आप जरूर चौंक जाएंगे क्योंकि किसी भी दृष्टि से ऐसा संभव नहीं है। अभी तक विज्ञान (Science) के पास भी ऐसा कोई तर्क या यंत्र नहीं है जो इंसान को किसी दूसरे युग या काल में एक ही समय में ले जाए। ज्यादातर लोग टाइम ट्रैवल को साइंस फिक्शन बताकर टाल देते हैं, किन्‍तु क्या ये बात पूरी तरह से बेतुकी है! लेकिन आने वाले समय में यह हकीकत में भी बदल सकता है।
यह दावा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में फिजिक्स और मैथ्स के प्रफेसर और वर्ल्ड साइंस फेस्टिवल के को-फाउंडर Brian Greene ने किया है। उन्‍होंने कहा कि टाइम ट्रैवल दो तरह का होता है और दोनों एक-दूसरे से अलग हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए टाइम ट्रैवल निश्चित रूप से संभव है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इसे कैसे करना है क्योंकि आइंस्टीन ने सौ साल पहले हमें इसका रास्ता दिखा दिया था। उन्होंने कहा कि अगर आप प्रकाश की गति से अंतरिक्ष में जाते हैं और यात्रा करके वापस लौटते हैं तो आपकी घड़ी में समय और धीरे हो जाता है। तो जब आप पृथ्वी से बाहर कदम रखते हैं तो आपके पास भविष्य में यात्रा करने का समय होगा।
यहां तक कि उन्होंने यह दावा किया कि अगर आप गुरुत्वाकर्षण के एक शक्तिशाली स्रोत के पास मौजूद हैं, जैसे एक न्यूट्रॉन स्टार या ब्लैक होल तो उसके किनारे पर पहुंचते ही आपके लिए समय अन्य लोगों की तुलना में धीमा हो जाएगा। और फिर जब आप पृथ्वी पर वापस लौटेंगे तो आप भविष्य में होंगे।
ग्रीने ने कहा कि यह दावा विवादित नहीं है। कोई भी भौतिक विज्ञानी जो जानता है कि किस बारे में बात हो रही है, वह इससे सहमत होगा। दूसरी तरह का टाइम ट्रैवल यानी अतीत की यात्रा को लेकर बहस जारी है। कई लोगों का कहना है कि यह संभव नहीं है

Share:

महंगा हुआ फलाहार, नवरात्रि में उपवास सामग्री के भाव भी अधिक हुए

Sun Oct 10 , 2021
इंदौर । हर साल की तरह इस साल भी फलाहार पर रहना महंगा पड़ेगा। नवरात्रि (Navratri) शुरू होने के साथ ही फलों (Fruits) के भाव में उछाल आ गया है। सेब (Apples) के भाव तो पहले से ही बढ़े थे, अब यह और लाल हो गया है। केला भी २० से ३० रुपए प्रतिकिलो बिकने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved