• img-fluid

    पसीने से बिजली बनाने वाली डिवाइस का वैज्ञानिकों ने किया आविष्कार

  • July 16, 2021

    वॉशिंगटन। अमेरिका के वैज्ञानिकों (American scientists) ने एक ऐसा टूल बनाया है जो पसीने(sweat) से बिजली बनाने में सक्षम है. इस मशीन को आप सोते समय अपने फिंगरटिप्स (Fingertips) पर पहन सकते हैं और यह आपके पसीने(sweat) से बिजली(electricity) बना देगा. ऐसी अद्भुत मशीन के बारे में जानकर हर कोई हैरान है क्योंकि इस डिवाइस(Device) से बिजली पैदा करने के लिए आपको कोई फिजिकल एक्टिविटी करने की जरूरत भी नहीं है.
    खबरों के अनुसार, इंजीनियर्स को पहले से ही पसीने से बिजली बनाने के बारे में पता था. उन्होंने इसके लिए एक डिवाइस भी बनाई थी, लेकिन अभी तक उसमें मानव के प्राकृतिक पसीने की टेस्टिंग नहीं की गई थी. लेकिन नई डिवाइस के आविष्कार ने सभी को चौंका दिया है क्योंकि कम बिजली पैदा करने के लिए नई डिवाइस को मानव के ज्यादा पसीने की जरूरत नहीं है. इसमें मानव के प्राकृतिक पसीने का सफल परीक्षण कर लिया गया है.



    कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में नैनो इंजीनियरिंग के प्रोफ्रेसर जोसेफ वांग ने बताया कि हम डेली एक्टिविटी के हिसाब से ऐसी डिवाइस बनाना चाहते थे जिसमें लगभग न के बराबर एनर्जी के निवेश की जरूरत हो और यह डिवाइस ऐसी ही है.
    उन्होंने आगे कहा कि आप इस डिवाइस को उंगलियों पर पहन कर भूल जाएं. इसे पहने हुए आप सो सकते हैं, टाइपिंग कर सकते हैं या फिर कुछ भी न करें लेकिन फिर भी यह बिजली पैदा करेगा. इसीलिए इस डिवाइस को बिना कुछ किए पावर पैदा करने वाला कह सकते हैं.
    जान लें कि यह डिवाइस पसीने में मौजूद लैक्टेट (Lactate) का इस्तेमाल करके बिजली बनाती है. ऑक्सिडाइज्ड होने के बाद लैक्टेट, एनर्जी पैदा करता है.
    बता दें कि इस डिवाइस में एनर्जी को स्टोर करने के लिए एक छोटी बैटरी भी लगी है. इसमें एनोड Lactate Oxidase और कैथोड प्लेटिनम (Platinum) से बना है. पसीने की सप्लाई होने से इलेक्ट्रॉन लगातार सर्किट में फ्लो करते हैं और बिजली पैदा होती है.

    Share:

    मीठे और नमकीन खाद्य पदार्थों पर Sugar Tax लगाएगी ब्रिटेन सरकार

    Fri Jul 16 , 2021
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में एक खाद्य पदार्थों पर नए तरीके का टैक्स (new tax on food items) लगाने जा रहा है। अब ब्रिटेन (Britain) में जल्द ही प्रोसेस्ड मीठे व नमकीन खाद्य पदार्थों पर शुगर टैक्स(sugar tax) लगाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) द्वारा नियुक्त खाद्य विशेषज्ञ डिंबलबाय (Food Expert […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved