• img-fluid

    वैज्ञानिकों ने बनाया दांतों के लिए ताला, दो सप्ताह में कम होगा 6 Kg

  • June 30, 2021

    नई दिल्ली ।मोटापे से जो लोग परेशान हैं, उनके​ लिए अच्छी खबर है. वैज्ञानिकों ने एक खास डिवाइस (Device) तैयार की है, जिससे महज दो सप्ताह में छह​ किलो तक वजन घटाया जा सकता है. हालांकि वैज्ञानिकों द्वारा दांतों पर लगाने वाली जो डिवाइस बनाई है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई भी हो रही है. न्यूजीलैंड (New Zealand) की ओटागो यूनिवर्सिटी (Otago University) में रिसर्चर्स द्वारा तैयार की गई इस डिवाइस का नाम Dental Slim Diet Control रखा गया है. इस डिवाइस को मोटे लोगों के दांतों पर फिट कर दिया जाता है. इसे लगाते ही इंसान सॉलिड फूड (solid food) नहीं खा पाता है और ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेने लगता है, जिसकी वजह से वजन अपने आप ही कम होने लगता है.

    इस डिवाइस मैग्नेटिक कॉन्ट्रैप्शन (Device Magnetic Contraption) है, जिसे बोल्ट के जरिये मोटापे से ग्रस्त लोगों के दांतों में फिट किया जाता है. इसकी वजह से इंसान अपना मुंह 2 मिलीमीटर से ज्यादा नहीं खोल सकता है. हालांकि रिसर्चर्स का दावा है कि डिवाइस लगाने वाले को बोलने और सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस को तैयार करने के बाद ज​ब ट्रायल हुआ, तो उसमें सफलता भी मिली. दो सप्ताह के अंदर लोगों ने 6 किलो तक अपना वजन घटाया. इस डिवाइस को तैयार करने वालों का कहना है कि मोटापे के लिए कराई जाने वाली सर्जरी से ये सस्ता और अच्छा विकल्प है. 


    डेंटल स्लिम डाइट कंट्रोल (Dental Slim Diet Control ) डिवाइस बनाने वाले प्रोफेसर पॉल ब्रंटन का कहना है कि डेंटिस्ट इस डिवाइस को लगा सकते हैं. वहीं खास बात ये भी है कि इसे कभी भी आसानी से निकाला जा सकता है और बाद में फिर से लगाया भी जा सकता है.प्रोफेसर पॉल ब्रंटन ने बताया कि इस डिवाइस के प्रयोग करने से किसी प्रकार का हेल्थ पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. डायटीशियन कैथ फाउही का मानना ​​​है कि यह उन लोगों के लिए बड़ा लाभकारी होगा, जो सर्जरी से पहले अपना वजन कम करना चाहते हैं.

    हालांकि, एक ओर जहां इस डिवाइस को तैयार करने वाले लोग इसके फायदे गिना रहे हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर इसे लेकर खिंचाई शुरू हो गई है. ओटागो यूनिवर्सिटी के पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि यह बिल्कुल भयानक है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘हां समस्या यह है कि हम मोटे लोग अपना मुंह बंद नहीं रख सकते हैं.’ एक अन्य ने पूछा है कि ‘क्या यह मजाक है?’

    Share:

    मप्र में बड़े स्‍तर पर अधिकरियों के ट्रांसफर, 11 डिप्टी कलेक्टरों समेत 26 अफसर हुए इधर से उधर

    Wed Jun 30 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) का प्रभाव कम होने के बाद प्रदेश में बड़े स्‍तर पर अधिकरियों के ट्रांसफर (transfer of officers) किए गए है. एक साथ प्रदेश के 26 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। जनसंपर्क विभाग (public relations Department)की तरफ से ट्वीट करके इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved