img-fluid

समुद्री गहराइयों से वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाली बेबी घोस्ट शार्क, सामने आएंगे कई राज

February 17, 2022

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों (New Zealand scientists) ने समुद्री गहराइयों में एक दुर्लभ मछली (Rare Fish) को खोज निकाला(tracked down) है, जिसे बेबी घोस्ट शार्क (Baby Ghost Shark) कहा जा रहा है. घोस्ट शार्क(Ghost Shark) को चिमेरा प्रजाति (chimera species) के नाम से भी जाना जाता है. ये असली शार्क (Shark) नहीं होती, केवल उसकी रिश्तेदार होती है. दूसरे शब्दों में कहें तो इसकी बनावट शार्क (Shark) जैसी होती है. बेबी घोस्ट शार्क (Baby Ghost Shark) आमतौर पर समुद्र तल पर रखे अंडे के कैप्सूल से निकलती है, ऐसे में उसका समुद्र की गहराई में मिलना दुर्लभ है.


इस बेबी घोस्ट शार्क की खोज न्यूजीलैंड (New Zealand) के दक्षिणी द्वीप के पास जमीन से लगभग 1.2 किमी नीचे हुई है. शोध में शामिल डॉ. ब्रिट फानुची ने बताया कि गहरे पानी की प्रजातियों को आमतौर पर खोजना मुश्किल होता है, विशेष रूप से घोस्ट शार्क को. ये मछलियां काफी रहस्यमयी होती हैं और हम इन्हें कई बार देख भी नहीं पाते.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमोस्फेरिक रिसर्च के वैज्ञानिकों का मानना है कि मछली का ये बच्चा यानी कि बेबी घोस्ट शार्क हाल फिलहाल ही अंडे से बाहर निकली है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसके पेट में अभी भी अंडे का योक है. बता दें कि जन्म से पहले ये मछलियां अंडे में रहते हुए उसके योक से ही अपनी भूख मिटाती हैं. खोज करने वाली टीम के वैज्ञानिकों का कहना है कि बेबी घोस्ट शार्क के मिलने से प्रजाति के प्रारंभिक जीवन के बारे में जानकारी मिल सकती है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये मछली बचपन में अलग-अलग जगहों पर रह सकती है और तरह-तरह का खाना खा सकती है. ये एडल्ट घोस्ट शार्क से बेहद अलग है. डॉ. फानुची का कहना है कि फिलहाल इस बेबी घोस्ट शार्क के टिशूज के कुछ सैंपल लेकर उन्हें स्टडी किया जाएगा. इससे उसके जेनेटिक्स के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही बड़े होने पर उसकी लंबाई-चौड़ाई और वजन कैसा होता, यह भी पता चल सकेगा. गौरतलब है कि एडल्ट घोस्ट शार्क 2 मीटर लंबी होती है. ये ज्यादातर समुद्र तल पर मिलने वाले घोंघे और कीड़े ही खाती है. ये इतनी दुर्लभ है कि वैज्ञानिकों को भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

Share:

मलेशिया की महिला मंत्री का विवादित बयान, कहा- पत्नी जिद करे तो पति करे पिटाई

Thu Feb 17 , 2022
कुआलालंपुर। मलेशिया (Malaysia) की एक महिला मंत्री ने पुरुषों को ऐसी सलाह दे डाली है कि बवाल हो गया है. उन पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को बढ़ावा देने के आरोप लग रहे हैं. दरअसल, मंत्री साहिबा का कहना है कि यदि पत्नी जिद पर अड़ी रहती है और अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) करती है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved