img-fluid

वैज्ञानिकों ने खोजा अब तक का सबसे बड़ा एलियन ग्रह, जानिए कैसे

December 15, 2021

नई दिल्‍ली। पृथ्वी के अलावा किसी और ग्रह पर जीवन है या नहीं, इस प्रश्न का जवाब आज से नहीं, बल्कि सदियों से खोजा जा रहा है। इसी खोज कड़ी में वैज्ञानिक एस्ट्रोनॉमर्स (scientific astronomers) ने अब तक का सबसे बड़ा एक्सोप्लैनेट खोजा है। यह बी सेंटॉरी (B Centauri) ग्रहों के बाइनरी सिस्टम के तारे के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है। इस एलियन ग्रह (Alien Planet) को देख कर वैज्ञानिक हैरान और कन्फ्यूज हैं, क्योंकि वैज्ञानिकों को इसके पहले इस बी सेंटॉरी ग्रहों के सिस्टम के आसपास ऐसा ग्रह नहीं दिखा था, फिर ये अचानक से कैसे आ गया? वैज्ञानिकों ने अभी तक बी सेंटॉरी ग्रहों करीब इस तरह के ग्रह को नहीं देखा था।



गौरतलब है कि हमारे सौर मंडल से बाहर 325 प्रकाश वर्ष दूर बी सेंटॉरी सेंटॉरस नक्षत्र (Centaurus Constellation) में स्थित है। बी सेंटॉरी का मुख्य तारा हमारे सूर्य से तीन गुना से भी ज्यादा गर्म होने के साथ ही इसके दो अन्य दूसरे तारों का वजन सूर्य के 6 से 10 गुना अधिक है।
विदित हो कि अभी तक सूर्य के मास से तीन गुना ज्यादा वजन वाला कोई भी ग्रह नहीं मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बी सेंटॉरी बी (B Centauri B) का वायुमंडलीय मिश्रण बृहस्पति ग्रह के अनुरूप है, हालांकि यह बृहस्पति ग्रह से 10 गुना से ज्यादा बड़ा है। यह एक्सोप्लैनेट मुख्य तारे से तकरीबन 8368 करोड़ किलोमीटर दूर है। यह एक्सोप्लैनेट अपने तारे के चारों तरफ सबसे बड़ी कक्षा में घूम रहा है।
चिली स्थित यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी के वेरी लार्ज टेलिस्कोप से खगोलविदों ने इस ग्रह की तस्वीरें ली थीं। Nature जर्नल में हाल ही में इसको लेकर किया गया अध्ययन प्रकाशित हुआ है। स्वीडन स्थित स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर मार्कस जैन्सन का कहना है कि बी सेंटॉरी (B Centauri) की खोज से बड़े तारों और ग्रहों को लेकर पुरानी मान्यताएं पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं।

Share:

हैकर्स के निशाने पर आए John Abraham, इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट्स किए डिलीट

Wed Dec 15 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (instagram account hack) हो गया है. हैकर्स (Hackers) ने उनकी डीपी के अलावा सोशल मीडिया पर सारे पोस्ट भी डिलीट(delete all posts) कर दिए हैं, जिसके बाद जॉन अब्राहम (John Abraham) के फैंस काफी परेशान हो सकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abraham) सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved