img-fluid

कोरोना हवा में फैलता है या नहीं, वैज्ञानिक आपस में उलझे

July 12, 2020


जिनेवा । विश्‍व में महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर इन दिनों तमाम बहस चल रही हैं, इसमें से एक निष्‍कर्ष को लेकर अब वैज्ञानिक आपस में ही उलझ गए हैं। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी को लेकर चिकित्सा वैज्ञानिकों में शुरू से ही मतभेद रहे हैं। जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस सप्ताह स्वीकार किया था कि कोरोना वायरस हवा में तैरने वाली छोटी बूंदों के जरिये फैल सकता है। इब इस बात पर जहां एक वैज्ञानिकों का दल सहमत नजर आ रहा है तो इसे नहीं माननेवालों की तादात भी कम नहीं है।

एयरोसोल साइंस के 200 से अधिक विशेषज्ञों ने सार्वजनिक रूप से शिकायत की कि यूएन एजेंसी इस जोखिम के बारे में जनता को चेतावनी देने में विफल रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार पानी की बेहद छोटी बूंदों के जरिए हवा से संक्रमण फैलने का खतरा वाकई है। लेकिन यह तब होता है, जब मेडिकल प्रोसीजर में एयरोसोल बनता है। ऐसी स्थिति संक्रमण के शिकार मरीज को वेंटिलेटर पर रखने के दौरान सांस की नली में पाइप डालते समय बनती है।

कोलोराडो यूनिवर्सिटी के केमिस्ट जोस जिमेनेज ने कहा कि इस मुद्दे पर डब्ल्यूएचओ की गति ने दुर्भाग्य से महामारी को रोकने की गति को धीमा कर दिया है। एक सार्वजनिक पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए जिमेनेज ने भी एजेंसी की गाइड लाइन को बदलने का आग्रह किया है।

जिमेनेज और एयरोसोल ट्रांसमिशन के अन्य विशेषज्ञों ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ को यह अवधारणा बहुत प्रिय है कि रोगाणु मुख्य रूप से एक दूषित व्यक्ति या वस्तु के संपर्क में आने के कारण फैलते हैं। लेकिन यह अवधारणा 20 वीं सदी की शुरुआत से चिकित्सा की संस्कृति का एक हिस्सा है।

Share:

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता का विषय

Sun Jul 12 , 2020
संयम, अनुशासन, नियमों का पालन और एहतियाति उपायों से स्थिति को किया जा सकेगा बेहतर इंदौर में कोरोना की चिकित्सकीय स्थिति की समीक्षा के लिये बैठक सम्पन्न इंदौर। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए चिकित्सकीय और अन्य स्थिति की समीक्षा के लिये आज रेसीडेंसी कोठी में एक महत्वपूर्ण बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved