• img-fluid

    वैज्ञानिकों को मिले जानवरों से इंसानों में TB infection फैलने के सबूत, ICMR और NIRT ने की पुष्टि

  • July 06, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) को इन्सान व जानवरों के बीच (between humans and animals) टीबी संक्रमण के प्रसार (spread of TB infection) को लेकर अहम सबूत मिले हैं। नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर-ICMR) और तमिलनाडु के राष्ट्रीय क्षय रोग अनुसंधान संस्थान (एनआईआरटी-NIRT) के शोधकर्ताओं ने टीबी प्रसार में रिवर्स जूनोसिस यानी मानव से पशु और पशु से मानव में संक्रमण पहुंचने के साक्ष्यों की पुष्टि की है।


    एनआईआरटी के डॉ. एस श्रीराम ने कहा कि टीबी रोगियों से एरोसोल पैदा होते हैं जिनके माध्यम से इसका संचरण होता है। टीबी रोगी जब खांसते या छींकते हैं तो बहुत सारे एरोसोल उत्पन्न होते हैं जो जानवरों सहित विभिन्न जीवों के लिए जोखिम का स्रोत बनते हैं।

    डॉ. एस श्रीराम ने बताया, जब मवेशी या कोई अन्य घरेलू जानवर इन एरोसोल के संपर्क में होते हैं, तो उनके संक्रमित होने की आशंका होती है साथ ही जानवरों से यह संक्रमण इंसानों में पहुंच सकता है। बताया कि चैन्ने में मवेशी पालक और जानवरों में टीबी संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

    दूध में भी आ सकता है संक्रमण
    अध्ययन में कहा गया है कि अगर पास्चुरीकृत दूध नहीं है और उस जानवर में टीबी की आशंका है तो यह संक्रमण का प्रभाव उसके दूध में भी हो सकता है। शोद्यार्थियों ने अध्ययन में इस जोखिम से बचने के लिए पाश्चुरीकृत दूध के सेवन की सिफारिश की।

    Share:

    संसद का मानूसन सत्र हंगामेदार होने के आसार, नुपुर शर्मा के बयान के मुद्दे पर 35 MP पूछेंगे सवाल

    Wed Jul 6 , 2022
    नई दिल्ली। संसद (parliament) के 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र (monsoon session) में सरकार और विपक्ष के बीच नूपुर शर्मा प्रकरण (Nupur Sharma Case) पर टकराव की जमीन तैयार हो गई है। बीते सोमवार तक अकेले लोकसभा में सरकार और विपक्ष के 35 सांसदों ने नुपुर की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved