• img-fluid

    वैज्ञानिकों ने खोजा मृत तारे का रहस्‍य

  • July 06, 2021

    नई दिल्ली। हमारी गैलेक्सी (Galaxy) का नाम मिल्की वे है, जिसमें अरबों की संख्या में तारें और ग्रह (stars and planets) मौजूद हैं। अभी तक जितने भी ग्रह खोजे गए हैं, वे सभी आकाशगंगा (Galaxy) में मौजूद हैं। यही वजह है कि आकाशगंगा रहस्यों से भरी हुई है। कुलमिलाकर हमारे ब्रह्मांड में अनगिनत रहस्य छिपे हुए हैं जिनकी आज भी वैज्ञानिक खोज करने में लगे हुए हैं।



    दरअसल हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऐसे मृत तारे (Dead Star) की खोज की है जो हमारे चंद्रमा (Moon) के आकार का है। जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्य (Sun) से बड़ा है। सिर्फ 4 हजार 280 किलोमीटर यानी 2,660 मील की दूरी पर लेकिन उसका आंकलन सूर्य के द्रव्यमान का 1.35 गुना है। यह एक सफेद बौना तारा है, जिसका अर्थ है कि इसका अस्तित्व खत्म हो चुका है।

    एक इंटरनेशनल वेबसाइट में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मृत तारे हमसे 130 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। आपको बता दें कि प्रकाश वर्ष दूरी नापने की सबसे बड़ी इकाई है। ये तारा अति सघन है जो चंद्रशेखर सीमा के काफी करीब है। ये सीमा उस अधिकतम द्रव्यमान को संदर्भित करती है जो एक सफेद बौने तारे के अस्थिर होने से पहले हो सकता है।
    सफेद बौने तारे का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि यह दो सफेद बौने सितारों के बीच विलय के बाद बनी एक यूनिट है। सफेद बौना तारा 100 मिलियन वर्ष पुराना है। जिसमें बेहद मजबूत चुंबकीय प्रभाव है। इसका चुंबकीय क्षेत्र सूर्य की तुलना में एक अरब गुना अधिक शक्तिशाली है।

    कोई तारा अपनी उम्र पूरी होने के बाद अपने सौर मंडल के बचे ग्रहों को भी नष्ट कर देता है। नासा से जुड़े वैज्ञानिकों को वर्षो से स्थापित इस अवधारणा के समर्थन में महत्वपूर्ण प्रमाण मिल चुका है। नासा की अंतरिक्ष दूरबीन केपलर के जरिये वैज्ञानिकों ने इस तरह की घटना के प्रमाण देखे हैं।

    Share:

    Corona : देश में आए 111 दिनों में सबसे कम नए मामले, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17%

    Tue Jul 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । भारत (India) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के पिछले 24 घंटे में 34,703 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 111 दिनों में भारत में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी मंगलवार सुबह दी गई। भारत में ये लगातार 8वां दिन है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved