वाशिंगटन (Washington)। वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोप (Scientists have used microscopes) से देखा तो इस अनूठे जीव के हैरतअंगेज शारीरिक गुण सामने आए। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट (Virginia Polytechnic Institute) के जीवविज्ञानी पॉल मैरेक (Biologist Paul Marek) ने कहा कि यह जीव किसी हॉलीवुड फिल्म के दानवी जीव जैसा है। इसका नाम इलाके मे सोकैल रखा गया है।
जब वैज्ञानिकों ने माइक्रोस्कोप से देखा तो इस अनूठे जीव के हैरतअंगेज शारीरिक गुण सामने आए। वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के जीवविज्ञानी पॉल मैरेक ने कहा कि यह जीव किसी हॉलीवुड फिल्म के दानवी जीव जैसा है। इसका नाम इलाके मे सोकैल रखा गया है। उन्होंने बताया, यह सोचना भी अद्भुत है कि लॉस एंजिलिस में हमारे पावों के नीचे दरारों में, पत्थरों के नीचे या मिट्टी के ढेर में ये मिलीपड रेंग रहे हैं। इस खोज में वर्जीनिया पॉलिटेक्निक के अलावा वेस्ट वर्जीनिया और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक भी शामिल थे। उनका शोधपत्र जूकीज नामक पत्रिका में छपा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved