उज्जैन। एक सप्ताह पूर्व शिप्रा नदी (Triveni of Shipra River) के त्रिवेणी-भूखीमाता मंदिर क्षेत्र में, नदी में विस्फोट होने तथा नदी का पानी करीब 10 फिट ऊपर तक उछलने को लेकर वीडियो जारी हुए थे। जिन ग्रामीणों ने इसे देखा, उन्होने विस्फोटों को लेकर अपनी ओर से बयान जारी किए थे। इसके चलते कलेक्टर ने भूगर्भ वैज्ञानिकों के भोपाल स्थित दल को उज्जैन (Ujjain) आमंत्रित किया था। वहीं उक्त क्षेत्र में स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया था।
भोपाल (Bhopal) से आए दल ने सोमवार को संबंधित नदी क्षेत्र में जांच की। नदी के पानी का अलग-अलग जगहों का सेम्पल लिया, वहीं उन ग्रामीणों के बयान लिए, जिन्होंने यह विस्फोट देखने का दावा किया था। वैज्ञानिक अरूण कुमार, डॉ. एलके शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा के अनुसार उन्हें मौके पर ऐसी कोई बात नजर नहीं आई। चूंकि लोगों का दावा है, ऐसे में नमूने लिए हैं, भोपाल जाकर जांच करेंगे और रिपोर्ट कलेक्टर को सौपेंगे। यदि ऐसा कुछ लगेगा तो नदी के उक्त क्षेत्र का पानी खाली करवाकर तल में स्थित चट्टानों आदि की जांच करवाएंगे। यह दल पुन: भोपाल रवाना हो गया।