• img-fluid

    नहीं रहे वैज्ञानिक प्रो. नरसिम्हा, ‘तेजस’ बनाने में थी अहम भूमिका

  • December 15, 2020

    नई दिल्ली । तेजस लड़ाकू विमान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रो. रोद्दम नरसिम्हा का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। प्रो. नरसिम्हा को ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद उन्हें बीते 8 दिसम्बर को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार रात 8 बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुनील वी फर्टाडो के मुताबिक प्रो. नरसिम्हा ने आज रात 8.30 बजे अंतिम सांस लीं। जब उन्हें यहां लाया गया, तभी से उनकी हालत नाजुक थी। उनके मस्तिष्क के अंदर खून बह रहा था। नरसिम्हा को हार्ट से जुड़ी समस्या थी। उन्हें 2018 में भी ब्रेस स्ट्रोक हुआ था।

    उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के प्रो. नरसिम्हा को भारत सरकार के पद्म विभूषण से 2013 में राष्ट्रपति द्वारा नवाजा गया था। वह लंबे समय तक नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल) के निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस के डिजाइन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) में ईयर-ऑफ-साइंस चेयर प्रोफेसर भी थे।

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंसेज (एनआईएएस) के निदेशक के रूप में नरसिन्हा ने यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज और अन्य निकायों के साथ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर कई प्रमुख संवाद किए। हालांकि फरवरी 2012 में उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष आयोग सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। वो इस पद पर सबसे लंबे वक्त तक बने रहने वाले सदस्य थे।

    Share:

    नए कृषि कानून में क्या बदला और किसका फायदा, जानें सब कुछ यहां

    Tue Dec 15 , 2020
    नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के विरोध (Opposition to new agricultural laws) में किसान दिल्ली बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कानूनों को रद्द नहीं करेगी वो अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे. किसानों को प्रदर्शन लगातार तेज हो रहा है. कई राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved