मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मंगलवार को सूबे में 17 अगस्त (17 August) से स्कूल खोलने की इजाजत (permission to open school) दे दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी नियमावली के अनुसार ग्रामीण इलाके में पांचवीं से आठवीं तक और शहरी इलाकों में आठवीं से बारहवीं तक के स्कूल अगले सप्ताह मंगलवार से खुलेंगे।
राज्य सरकार की ओर से जारी नियमावली के अनुसार सूबे के कोरोना प्रभावित कोल्हापुर, बीड़, सांगली, सातारा, अहमदनगर, रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, रायगढ़ और पालघर जिलों में स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने का निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। इसी प्रकार मुंबई शहर, मुंबई उपनगर व ठाणे जिले में स्कूल खोले जाने का निर्णय स्थानीय नगर निगम के आयुक्त को लेने के लिए अधिकृत किया गया है। जिन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है, वहां स्कूल खोले जाने पर कोरोना नियमावली का पालन करना अनिवार्य रखा गया है। साथ स्कूल के शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ को कोरोना का दोनों डोज लेना अनिवार्य किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved