प्रदेश में कोरोना के डर के बाद कड़ाके की ठंड… 9 महीने बाद
पालकों की अनुमति जरूरी, कई निजी स्कूलों में ताला, सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी नहीं आए
शुक्रवार। कोरोना काल में पिछले 9 माह से बंद पड़े मध्यप्रदेश के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल आज से खुलने के आदेश तो हो गए, लेकिन पहले दिन कोरोना का भय और कड़ाके की ठंड के चलते कई स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे। कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या 10 से 15 फीसदी थी। इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों में जहां निजी स्कूलों के ताले ही नहीं खुले, वहीं सरकारी स्कूलों में भी ताले डले रहे। कुछ छात्र स्कूलों में पहुंचे भी तो नजारा देखकर लौट आए।
3 माह में 70 फीसदी कोर्स मुश्किल
शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार का कहना है कि केन्द्र के निर्देश पर सिलेबस से 30 फीसदी कोर्स कम कर दिया गया है और शेष समय में 70 फीसदी कोर्स पूरा करा लिया जाएगा, लेकिन तीन माह में 70 फीसदी सिलेबस पूरा करना भी मुश्किल है।
इंदौर के सरकारी स्कूल भी बंद रहे
स्कूल खोलने का आदेश जारी होने के बावजूद इन्दौर-भोपाल सहित प्रदेश के कई शहरों में निजी व सरकारी स्कूलों में ताला लटका मिला। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में बच्चे स्कूल आना शुरू कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved