संतनगर। शासन ने कक्षा 9 से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु आज से स्कूलों में विषय को समझने हेतु डाउट क्लारिंग कक्षाओं को संचालित करने की अनुमति दी है। सुखद संयोग है कि कर्म योगी संत हिरदाराम का 115वां अवतरण दिवस भी है उनके आशीर्वाद से स्थापित और संत सिद्ध भाऊ के प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन में संचालित तीन स्कूल – मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल और चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल(गांधीनगर) शुरू हो गए।
स्कूल प्रबंधन ने पालकों से निवेदन किया गया है कि बच्चे में बुखार, खांसी, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ दिखे तो उसे स्कूल न भेजें।फिर भी, कॅरोना महामारी के परिप्रेक्षय में, इन स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए, शासन के निर्देशानुसार आरोग्य केंद्र के चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉ गुलाब टेवानी के मार्गदर्शन में निम्नलिखित विस्तृत व्यवस्था की है। इन सभी स्कूलों के खुलने के पूर्व प्रबंधन द्वारा सभी कक्षाओं को सैनिटाइजर किया गया तथा स्कूल के मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीन तथा सेनीटाइजर की व्यवस्था रखी गई है तथा स्कूल में मास्क पहनकर आने वाले व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved