img-fluid

धार्मिक स्थलों के साथ स्कूल, मकान दुकान और सडक़ तक बना डाली

April 03, 2023

  • कुएं-बावडिय़ों पर अवैध कब्जे, अतिक्रमण के 50 से ज्यादा स्थल चिन्हित

इंदौर (Indore)। इंदौर के पटेल नगर (Patel Nagar) में जो हादसा हुआ, जिसमें 36 बेकसूर श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने सभी इंदौर सहित जिला कलेक्टरों को दो टूक निर्देश दिए कि अब इंदौर जैसे हादसे पूरे प्रदेश में कहीं नहीं होना चाहिए और कुएं-बावडिय़ों को अतिक्रमण, अवैध निर्माण से मुक्त करवाते हुए सभी खुले बोरवेल को भी बंद करवाया जाए। नतीजतन इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जहां धारा 144 के तहत आदेश जारी किया, वहीं कुएं-बावडिय़ों के अवैध निर्माणों को हटवाने, खुले बोरवेल को बंद करवाने का सर्वे भी शुरू किया।


सभी एसडीएम, तहसीलदार, पटवारियों की टीम इस कार्य में जुटी है, तो दूसरी तरफ निगम ने भी झोनवार ऐसे अतिक्रमण और अवैध निर्माणों की सूची तैयार करना शुरू किया है। आज सुबह पुलिस, प्रशासन और निगम अमले ने जहां पटेल नगर के निर्माणाधीन मंदिर को तोडऩे और शापित बावड़ी को भी हमेशा के लिए बंद करने की कार्रवाई शुरू की, तो उसके साथ ही ढक्कनवालाकुआं, सुखलिया और गाडराखेड़ी में भी कुएं-बावडिय़ों को मुक्त कराने का अभियान शुरू किया। दूसरी तरफ महापौर और आयुक्त के निर्देश पर निगम अमले ने अपनी कुएं-बावडिय़ों की सूची के आधार पर सर्वे शुरू किया और शुरुआती दौर में ही 50 से अधिक अवैध निर्माण, अतिक्रमण चिन्हित भी कर लिए हैं, जिनमें से चार पर आज सुबह कार्रवाई शुरू करवाई। जो रिपोर्ट सामने आई उसमें धार्मिक स्थलों के अलावा बावडिय़ों पर स्कूल, मकान, दुकान और रोड तक निर्मित पाए गए हैं।

Share:

झारखंड में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन! चतरा में मुठभेड़ में 5 इनामी नक्सली ढेर

Mon Apr 3 , 2023
चतरा: झारखंड के चतरा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से दो पर 25-25 लाख रुपये का इनाम है, जबकि तीन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है. वहीं सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से 2 एके 47 बरामद किया. मुठभेड़ अभी भी जारी है. झारखंड पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved