दिल्ली (Delhi) में 1 नवम्बर से नर्सरी से आठवीं क्लास तक के स्कूल भी खोले जाएंगे। कोरोना काल में पहली बार दिल्ली में प्राइमरी क्लासेज के बच्चों का भी स्कूल आना शुरू होगा। ऐसे में स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। स्कूल खोलने को लेकर कई शर्तें रखी गईं हैं। साथ ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर खास ध्यान देने की बात कही गई है। सरकार (Government) ने कोरोना को देखते हुए स्कूल प्रशासन को काफी सावधानी के साथ स्कूल खोलने की बात कही है।
सैनिटाइज़ेशन जरुरी
दिल्ली में स्कूलों में सैनिटाइजेशन को लेकर खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली स्थित मयूर विहार के विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी विंग की क्लासेज के सैनिटाइज़ेशन का काम कराया जा रहा है। बच्चों के बैठने के लिए रौल नम्बर के हिसाब से अलग अलग क्लास रूम की व्यवस्था की गई है। सीट पर बैठने के लिए भी अल्टरनेट सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved