भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक सितंबर से कक्षा छह से 12वीं तक (class 6th to 12th) के स्कूलों का 50 फीसदी क्षमता के साथ सफल संचालन हो रहा है। अब राज्य सरकार आज सोमवार से शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्राथमिक यानी पहली से पाचवीं तक (primary i.e. 1st to 5th) की कक्षाएं खोलने जा रही है। प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूल सोमवार से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ किए जाएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिह के अनुसार स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक की कक्षाएं कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रारंभ की जाएगी। इसके साथ ही सोमवार से ही कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास संचालित किए जाएंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा इस शर्त के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी कि छात्रावास में उसकी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला आपदा प्रबंधन समिति से सहमति ली जाएगी। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय, छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे। स्कूलों में भारत सरकार, राज्य स्तर से समय-समय पर जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
उल्लेखनीय है कि समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं को पुनः प्रारम्भ करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 09 सितंबर को बैठक हुई थी, जिसमें 20 सितंबर से कक्षाओं के पुनः प्रारंभ करने के संबंध में निर्णय लिया गया था। इसी के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार से प्राथमिक स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved