इन्दौर। कल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) स्कूल शिक्षा विभाग के शीत लहर को देखते हुए सभी स्कूलों (Schools) के समय परिवर्तन को लेकर जारी आदेश के बावजूद आज कई स्कूल सुबह अपने समय पर ही संचालित हुए। कई स्कूल की बसें शहर के क्षेत्र में अपने तय समय पर ही स्कूली बच्चों को लेने के लिए पहुंची। अभिभावक भी नींद में उनींदे से बच्चों को लेकर बसों तक छोडऩे के लिए पहुंचे।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी सभी स्कूलों के पहली से बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 10 बजे से शुरू करने के आदेश दिए थे। 20 जनवरी तक पहली पाली में संचालित होने वाले स्कूलों को 10 बजे स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्कूलों ने तो इसका पालन किया, लेकिन अधिकतर स्कूलों ने अपने जारी शेड्यूल में पुराने समय पर ही स्कूल संचालित करने के मैसेज भेजे। कई इलाकों में सुबह साढ़े छह, तो कई जगह सुबह 7 बजे ही निजी स्कूल की बसें बच्चों को लेने के लिए पहुंची, जिसके चलते छोटे बच्चे भी ठंड में हर दिन के नियत समय पर ही स्कूल के लिए निकले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved