• img-fluid

    इस प्रदेश में फिर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और जिम, नाइट कर्फ्यू का समय भी घटेगा

  • February 04, 2022


    नई दिल्ली: कोरोना (Corona Update) की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही दिल्‍ली में लगी पाबंदियां भी धीरे धीरे हटने लगी हैं. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज की बैठक में स्कूल, कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम खोलने पर सहमति बनी है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उच्च शिक्षण संस्थानों, कोचिंग सेंटर और स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है.

    डीडीएमए ने कहा है कि कार्यालय पूर्ण क्षमता के साथ खुलेंगे, जिम और स्पा भी खोले जाएंगे. डीडीएम की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में फ़िलहाल नाइट कर्फ़्यू (Night Curfew) नहीं हटेगा. हालांकि कर्फ़्यू लगने के का समय रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे कर दिया गया है. सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ़्यू रहेगा.

    वहीं डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क से छूट दी जाएगी. इसके अलावा डीडीएमए ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने का फैसला किया है, सात फरवरी से नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे. उन शिक्षकों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगवाए हैं.


    सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे
    डीडीएम की बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि सभी रेस्टोरेंट अब रात 11 बजे तक खुल सकेंगे. सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को 100% क्षमता पर काम करने की अनुमति दी गई है. जिम और स्विमिंग पूल भी फिर से खुलेंगे.

    वहीं बैठक से एक दिन पहले जिम और स्पा संचालकों ने मांग की थी कि संक्रमण कम होने के बाद अब सभी फिटनेस सेंटर खोल दिए जाने चाहिए. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चरणबद्ध तरीके से बंदिशें लगाई गई थी. अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. संक्रमण दर पांच फीसदी की नीचे पहुंच गई है. इसके अलावा दिल्ली जिम एसोसिएशन की तरफ से फिटनेस सेंटर जल्द खोलने की गुजारिश की गई थी.

    Share:

    Amazon दे रहा है इन हैडफ़ोन पर 84% तक की छूट, दमदार साउंड क्वालिटी से लैस है ये हेडफोन्स

    Fri Feb 4 , 2022
    ऐसा कोई शायद ही होगा जिसे गाने सुन्ना पसंद नहीं होगा। आज की इस भगति दौड़ती जिंदगी में किसी के पास इतना भी समय नहीं होता की वह जेब से फ़ोन निकल कर आरहे कॉल पर बात कर पाए या बहुत से लोग ऐसे होते है जिनका काम दिन भर कालिंग का होता है। इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved