• img-fluid

    मध्य प्रदेश में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सीखाएंगे संसदीय नियम

  • January 07, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे. इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) विधायकों को विधानसभा से संबंधित टिप्स देंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 9 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वह संबोधन के जरिए विधायकों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे.

    बता दें हाल में ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा के चुनाव (assembly elections) संपन्न हुए हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 163 विधायक, जबकि कांग्रेस (Congress) के 66 विधायक सहित एक निर्दलीय विधायक को जीत मिली है. साथ ही प्रदेश की सत्ता में एक बार फिर बीजेपी काबिज है. प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सीएम पद की शपथ ली है. ऐसे में अब 16वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.


    दो दिवसीय होगा प्रबोधन कार्यक्रम
    मिली जानकारी के अनुसार दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 और 10 जनवरी को होगा. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे. वहीं नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा से जुड़े टिप्स देने के लिए 9 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आएंगे.

    ओम बिरला विधायकों को मार्गदर्शन देंगे
    वह प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधायकों को मार्गदर्शन देंगे. कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी, उनका भी समाधान इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा.

    Share:

    Birth Anniversary: जब अपनी जिंदगी को दाव पर रख इरफान खान ने बचाई थी इस शख्स की जान, अधूरी रह गई ये ख्वाहिश

    Sun Jan 7 , 2024
    मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी एक्टिंग (Acting) की छाप छोड़ने वाले इरफान खान की आज 57वीं बर्थ एनिवर्सरी (Birth Anniversary) है. इरफान ने अपने करियर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved