रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक टीचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह कथित वारदात तब हुई जब छात्रा शौचालय गई हुई थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छात्रा के साथ छेड़छाड़ की इस कथित शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले सरकारी स्कूल के 40 साल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बताया कि 12 साल की बच्ची के माता-पिता ने शुक्रवार को FIR दर्ज कराई और शाम को ही आरोपी को गिरफ्त में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
छात्रा के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, यह घटना 17 दिसंबर को भदानी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल में हुई। परिजनों ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि घटना तब हुई जब छात्रा लंच के दौरान शौचालय गई थी। पतरातू के अनुमण्डल पुलिस अधिकारी (SDPO) पवन कुमार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने लड़की से छेड़छाड़ की और उसके साथ रेप करने की कोशिश की।’ SDPO ने बताया कि मामला तब सामने आया जब नाबालिग ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved