नई दिल्ली। प्राचीन भारतीय मान्यताओं (Ancient Indian beliefs) के अनुसार, शिक्षक का दर्जा भगवान से भी ऊपर है लेकिन आज के समय में ऐसे कई शिक्षक (Teacher) हैं जो शिक्षक नाम को ही दागदार कर रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad, Gujarat) से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने मासूम छात्र के साथ हैवानियत की है। क्लासरूम में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो अहमदाबाद के वटवा इलाके में मौजूद माधव पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शिक्षक छात्र को बेरहमी से पीट रहा है। सीसीटीवी फुटेज में शिक्षक छात्र को बाल पकड़कर सीट से घसीटता हुआ बोर्ड के पास ले गया और फिर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। टीचर ने छात्र को लगातार कई थप्पड़ बरसाए और इतनी क्रूरता से भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने मासूम छात्र के सिर को दीवार से टकरा दिया।
छात्र की पिटाई देखने के बाद अन्य छात्र चुपचाप, डरे-सहमे बैठे दिखाई दिए। पिटाई के बाद पीड़ित छात्र अपनी सीट पर जाकर बैठ गया लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल को नोटिस भेजा गया है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और बिना किसी देरी के उसे मानसिक अस्पताल में बंद कर देना चाहिए। बाल उत्पीड़न कानून के तहत भी इसे गिरफ्तार किया जा सकता है। ये वीडियो देखकर वाकई बहुत दुःख हुआ। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि शिक्षकों की इस तरह की हरकतें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं।
एक अन्य ने लिखा कि जब शिक्षक ही राक्षस बन जाए तो बच्चे ज्ञानी नहीं बन सकते। एक अन्य ने लिखा कि कोई भी इसे जायज ठहरा सकता है क्या? टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि आज कल के बच्चे भी कम शरारती नहीं हैं। इन्हें झेलने के लिए सहनशक्ति अधिक होनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved